एसडीएम के आश्वासन मिलने के बाद वकीलों ने धरना किया समाप्त
लखनऊ। शुक्रवार को धरने पर बैठे मलिहाबाद बार के अधिवक्ताओं व एसडीएम के बीच लगभग डेढ़ घण्टे वार्ता सफल होने पर अधिवक्ताओ ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। मलिहाबाद बार के अध्यक्ष परमेश्वर दीन ने बताया कि गुरूवार को एसडीएम के रवैए से नाराज़ मलिहाबाद बार के अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों के साथ धरना शुरू किया गया था । जो कि शुक्रवार को एसडीएम व अधिवक्ताओं के बीच वार्ता होने पर उनके समक्ष सोलह सूत्री मांगों को रखा गया है। जिसे एसडीएम ने जल्द से जल्द निस्तारण कराने का अश्वासन दिया है। जिसके चलते धरने को समाप्त कर दिया गया है।
मलिहाबाद बार एसोसिएशन के महामंत्री सजीवन लाल ने कहा कि सोलह सूत्रीय मांगो में सभी न्यायालयों का समय तय होना चाहिए , अविवादित पत्रावलियों को समय से निस्तारित किया जाए , कोर्ट के बाहर 12 बजे तक नोटिस चस्पा की जाए कि न्यायालय की कार्रवाई चलेगी या नहीं। साथ ही प्राइवेट कार्य करने वालों को तत्काल हटाया जाए व भ्रष्टाचार करने वालों पर तत्काल लगाम लगाने सहित सोलह सूत्रीय मांगो को एसडीएम मीनाक्षी पाण्डेय के समक्ष रखा जिसपर एसडीएम ने सभी बार के अधिवक्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि इन मांगों को जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाएगा।
विभाग के कर्मचारियों की मीटिंग लेकर जो असुविधाएं आ रही हैं उनको तत्काल हल कराया जाएगा। नाराज अधिवक्ताओं ने एसडीएम के आश्वाशन पर धरने के समाप्त की घोषणा कर दी। इस मौके पर अधिवक्ता जसकरन सिंह, सम्राट सिंह यादव ,राम सिंह यादव, रवि शर्मा, प्रवेश सिंह, सुधीर कुमार, सर्वेश रावत रामनरायन रावत, कपिल, रफीक,गोपीचंद कनौजिया, वीरेंद्र सिंह तोमर, ओमवीर, शारिक खान , राघवेंद्र सिंह मोनू, फुरकान खान , शुभम, तिवारी, युसूफ, किशोरी लाल, हंसराज गुप्ता, श्याम सिंह, नमन यादव, सुमित, अमित, सतोम सिंह गौरव,दीपक शर्मा, अक्षय,सहित सभी अधिवक्ता धरने पर बैठे हैं।