बाइक सवार दूधिया पर आंधी में गिरा बिजली का पोल, मौत
पीलीभीत। जनपद की तहसील पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में तेज आंधी आने से एक बिजली का पोल बाइक सवार दूधिया करम खां पुत्र मीर खां पर दूध लेकर जा रहे थे कि उनके ऊपर बिजली का पोल अचानक गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई। बताते चलें कि बाइक सवार दूधिया की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया।
गुरुवार की सुबह पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कंजा खेड़ा निवासी करम खां मोटरसाइकिल से रोज की तरह भगवंतापुर गांव में दूध बेचने को जा रहा था तभी रास्ते में अचानक तेज आंधी आ गई जिससे रास्ते में लगे बिजली के पोल में से एक पोल टूट कर उसके ऊपर गिर पड़ा जिसके नीचे दबने से दूधिया बुरी तरह से घायल हो गया। राहगीरों ने जैसे तैसे उसको दबे हुए पोल से बाहर निकाला और सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच गए दूधिया को उपचार के लिए ले जाया गया पर रास्ते में ही दूधिया ने दम तोड़ दिया।
- Advertisement -