26.7 C
Bareilly
Sunday, April 20, 2025
spot_img

मोबाइल चोरी के शक में ड्राइवर को पीटा, तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग

फतेहगंज पश्चिमी/बरेली। देर रात नगर पंचायत कार्यालय से मोबाइल चोरी की घटना हुई जोकि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रविवार सुबह करीब आठ बजे नगर पंचायत के कर्मचारियों के समूह ने मोबाइल चोरी के शक में अपनी गाड़ी को धो रहे ड्राइवर इमरान पुत्र अजमत उल्ला निवासी टिसुआ फरीदपुर को बिजली घर के सामने मजार पर मारना पीटना शुरू कर दिया और पीटते पीटते नगर पंचायत कार्यालय ले आए।

इस मामले की सूचना मिलने पर सराय निवासी हसमत, छुटटन, नन्ने आदि तमाम लोग पीड़ित ड्राइवर के रिश्तेदार पहुंच गए। इस दौरान मारपीट करने वाले सभी कर्मचारी वहां से भाग गए। इन लोगों ने विरोध दर्ज कराया कि इस तरह से उनके रिश्तेदार को क्यों पीटा गया। इन लोगों ने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय में हुई मोबाइल चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है उसमें यह ड्राइवर नहीं है चोरी में जो भी दोषी हो उस पर कानूनी कार्यवाही हो लेकिन किसी भी निर्दोष को इस तरह से सड़को पर ना पीटा जाए।

इस मामले की शिकायत पीड़ित ड्राइवर इमरान ने पुलिस से करते हुए दोषियों को चिन्हित कर इन पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles