पत्रकार एकता संघ ने रोपे चंदन, रुद्राक्ष और शागौन के पौधे
बदायूं/आसफपुर । प्रदेश सरकार के आह्वान पर चल रहे पौधारोपण सप्ताह के अंतर्गत पत्रकार एकता संघ की कार्यकारिणी ने कई प्रजातियों के पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम बढ़ाया है। कस्बा आसफपुर स्थित दीक्षित आश्रम पर संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों ने आश्रम में स्थित बगीचे में आम, जामुन, नीम जैसे पारंपरिक पौधों के अलावा चंदन, सागौन और रुद्राक्ष जैसे दुर्लभ प्रजाति के पौधों का भी रोपण किया गया।
इस अवसर पर पत्रकार एकता संघ के जिलाध्यक्ष देवेशनाथ वार्ष्णेय, जिला महामंत्री राघवेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हर्षित मिश्रा, दीपक ठाकुर, कोषाध्यक्ष पुनीत ठाकुर, जिला संगठन मंत्री अभिषेक शर्मा, अनमोल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजेश दीक्षित, जितेंद्र शर्मा, विशाल शंखधार, दानवीर सिंह समेत अन्य ग्रामीण और मंदिर के महंत मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद आश्रम के व्यवस्थापक राजेश दीक्षित ने सभी लोगों ने ज्यादा से ज्यादा रोपने का आह्वान किया।
- Advertisement -