बरेली। स्नेह दयाल फाउंडेशन द्वारा एक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आधारशिला पब्लिक स्कूल, बरेली में लड़कों और लड़कियों के लिए आयोजित किया गया था। शिविर में लगभग 200 बच्चे भाग लेने के लिए आए। इस शिविर में सभी ने स्वस्थ आहार की महत्वता और बीमार न होने के तरीके को समझाया।
शिविर में बच्चों को उनके स्वास्थ्य का ख़याल रखने का शिक्षा दी गई, ताकि वे अपने खाने पर ध्यान केंद्रित करें और इसकी महत्व को समझें। इस शिविर में एक लाइव गतिविधि भी आयोजित की गई। जिसमें सभी छात्र छात्राओं को टॉफ़ी वितरित की गई। शिविर के सफल बनाने में प्रधानाध्यापक का सहयोग प्राप्त हुआ।
इस सफलता के लिए प्रधानाध्यापक शैली आर्या को विशेष धन्यवाद दिया गया। स्नेह दयाल फाउंडेशन द्वारा लगाए शिविर में सचिव डॉ. जय प्रकाश, अंशिका, प्रियांशी, अरमान, अभिनव, नंदिनी, अनमोल और स्तुति सहित छात्र छात्राएं और विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।