दो दिनों से मृत गोवंश के पास बाघ ने जमाया डेरा—–निगरानी में लगी वन विभाग की टीम की हो रही फजीहत
पीलीभीत/पूरनपुर। माधोपुर पुल के पास हरदोई ब्रांच नहर की पश्चिमी पटरी पर डेरा जमाया बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाया है। पिंजरे के अंदर बकरी को बांधकर बाघ को कैद करने का प्रयास किया जा रहा है। पिंजरे के आसपास बाघ का मूवमेंट होने के बाद भी प्रयास कामयाब नही हो रहे हैं।
हरदोई ब्रांच नहर की पश्चिमी पटरी पर मृत आवारा गोवंश के पास डेरा जमाए बाघ ने गुरुवार को भी वही पर मौजूदगी दर्ज कराई है। बुधवार बाघ के चहलकदमी करने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। बाघ को कैद करने के लिए नहर पटरी पर देर शाम पिंजरा लगाकर बकरी को बांधा गया था। गुरुवार शाम तक बाघ पिंजरे में कैद नहीं हुआ। झाड़ियों में छुपा बाघ मौका मिलते ही बाहर निकलकर मृत गौ वंश के पास पहुंचकर मांस खा रहा है।
वहीं बाघ की चहलकदमी से स्थानीय ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है।