18.2 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

शारदा नदी में तीन बच्चों के डूबने की सूचना से प्रशासन में मचा हड़कंप

मॉकड्रिल के दौरान सफल रेस्क्यू कर डूब रहे बच्चों को बचाया


पीलीभीत/पूरनपुर /हजारा। गुरुवार को राणाप्रताप नगर गांव में सैकड़ों की संख्या में एकत्र ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। तहसीलदार ने पहुंच कर ग्रामीणों को शांत कराते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

गुरुवार को राणाप्रताप नगर में मॉक ड्रिल कार्यक्रम के तहत शारदा नदी के किनारे एकत्र सैकड़ों ग्रामीणों में जिला प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए समस्याओं का समाधान करने की मांग करने लगे। जिस पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार ध्रुवनारायण ने ग्रामीणों को शांत कराते हुए उनकी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया है।तब ग्रामीण शांत हुए। शारदा नदी में गुरुवार को तीन युवकों के डूबने की सूचना पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया सूचना पर 49वीं वाहिनी एसएसबी पीलीभीत की सेक्टर कार्यालय वाटर स्पोर्ट्स क्लब नगरिया कट के जवानों ने पानी के अंदर छलांग लगाकर डूब रहे तीनों युवकों को बाहर निकाला। जिसमें एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल टीम के द्वारा तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। यह भी एक मॉक ड्रिल का ही हिस्सा था।नदी या बाढ़ में डूबने पर कैसे बचाव किया जाए घर में खाली पड़े बोतलों को एक साथ बांधकर उस पर लेटकर बाहर निकल सकते हैं। राणाप्रताप नगर में अचानक आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम को ग्रामीणों ने दी ।जिस पर तहसीलदार ध्रुवनारायण ने फायर ब्रिगेड और हजारा पुलिस को सूचना देते हुए तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम नको पहुंचकर आग पर काबू पाया।आग लगने या किसी के शरीर को आग पकड़ ले तो भागकर आग बुझाने का प्रयास ना करें। शरीर पर जलने के तुरंत बाद पानी डालने से हालत बिगड़ सकती है।

बाढ़ में फंसे ग्रामीण को बचाया

राणाप्रताप नगर में बाढ़ के दौरान सहदेव भारती के परिवार को बचाव करने हेतु तहसीलदार ध्रुव नारायण गांव पहुंचे। मगर बाढ़ में फंसे ग्रामीण ने अपने घर से निकलने से साफ मना कर दिया। जिसे बाद में बताया गया कि माक ड्रिल कार्यक्रम है। तब जाकर उन्होंने राहत की सांस ली। इस मौके पर तहसीलदार ध्रुव नारायण, नायब तहसीलदार ऋषि कुमार, राजस्व लेखपाल आशीष कुमार निषाद, नरेश चंद्र गंगवार,विजय कुमार,बाढ़ खंड के अभियंता अजय कुमार,स्वास्थ्य विभाग पीएचसी भरतपुर हजारा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा मनोज कुमार,फर्मासिस्ट अवधेश कुमार गुप्ता, माक ड्रिल में आये एसएसबी के प्रभारी निरीक्षक सोनम सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं राजस्व टीम के अलावा सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर माक ड्रिल कार्यक्रम के तहत दैवीय आपदा से कैसे बचाव करने के तरीके सीखे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles