लखनऊ में करता है मजदूरी, वर्दी पहनकर लोगों पर जमाता था रोब
हसनगंज उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक खाकी वर्दीधारी तथाकथित दीवान को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। फर्जी सिपाही पुलिस का रौब दिखाते लोगों पर दबाव बना रहा था। हसनगंज पुलिस ने संदिग्ध पुलिस को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अपने को मजदूर बताया। पुलिस ने उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर मोहिनी खेड़ा के पास युवक खाकी वर्दी में लोगों पर रौब दिखा रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उससे पूछताछ की तो खाकी वर्दीधारी ने पहले बताया कि रायबरेली के महराजगंज थाने में दीवान के पद पर तैनात है। उसने उत्तर प्रदेश पुलिस का बैच लगाया था और सीने पर विमलेश कुमार की पीएनओ नम्बर 162350556 की नेम प्लेट लगाये था।
उन्नाव: फर्जी सिपाही को पकड़ कर भेजा गया जेल। 2500 रूपए में वर्दी खरीदकर मना हेड कांस्टेबल pic.twitter.com/HEHU8teivi
— LOKTANTRA BHASKAR (@LOKTANTRABHASKR) July 15, 2023