18.2 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

फर्जी पुलिस: आने जाने में ना लगे किराया, वर्दी खरीदकर बन गया हेड कांस्टेबल, पुलिस ने भेजा जेल

लखनऊ में करता है मजदूरी, वर्दी पहनकर लोगों पर जमाता था रोब


हसनगंज उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक खाकी वर्दीधारी तथाकथित दीवान को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। फर्जी सिपाही पुलिस का रौब दिखाते लोगों पर दबाव बना रहा था। हसनगंज पुलिस ने संदिग्ध पुलिस को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अपने को मजदूर बताया। पुलिस ने उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर मोहिनी खेड़ा के पास युवक खाकी वर्दी में लोगों पर रौब दिखा रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उससे पूछताछ की तो खाकी वर्दीधारी ने पहले बताया कि रायबरेली के महराजगंज थाने में दीवान के पद पर तैनात है। उसने उत्तर प्रदेश पुलिस का बैच लगाया था और सीने पर विमलेश कुमार की पीएनओ नम्बर 162350556 की नेम प्लेट लगाये था।

संदिग्ध दीवान को पुलिस थाने ले गई जहां पुलिस पूंछतांछ में उसने सच्चाई स्वीकार करते हुए बताया कि हरदोई जिला के बेनीगंज देहात थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी विमलेश है जो लखनऊ में मजदूरी करता है। पूछताछ में बताया कि उसने लखनऊ से ढाई हजार रुपये में वर्दी, नेमप्लेट व पुलिस वर्दी का सामान लिया था। जिससे आने-जाने में किराया न पड़े और अवैध काम करने वाले डर कर कुछ रुपया दे सके।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उसके विरुद्ध 171,420, 467,462,471 धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। 

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles