पुलिस ने चार किमी किया पीछा, कच्ची मार्ग पर बाइक फिसलने से गिर गए थे दोनों युवक
फोटो 13 बीडीएन 53 – पुलिस की गिरफ्त में डोडा और हिरण के सींघ के साथ पकड़े गए तस्करी के आरोपी।
फोटो 13 बीडीएन 54 – इन्हीं बैग में दिल्ली लेकर जा रहे थे डोडा और हिरण के सींघ।
BADAUN NEWS: वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बाइक सवारों को रोका। पुलिस को देखते बाइक सवार वापस मुड़कर भागने लगे। पुलिस ने दौरान उन्हें पकड़ लिया। बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी। तस्करों के पास से 16 किलोग्राम डोडा छिलका और बारहसिंघा के चार सींघ मिले। जंगल में मरे पड़े बारहसिंघा के सींघ को उन्होंने तोड़ा था और बेचने जा रहे थे। एक युवक के मोबाइल पर फोटो देखकर रायफल के बारे में जानकारी की। उसके घर में छिपी अवैध रायफल और नौ जिंदा कारतूस बरामद किए। दोनों को जेल भेजा गया है। गुरुवार को एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने प्रेसवार्ता करके जानकारी दी। एसपी देहात अजय प्रताप सिंह मौजूद रहे।
थाना जरीफनगर के प्रभारी निरीक्षक बुधवार की रात पुलिस बल के साथ दहगवां से दांदरा जाने वाले मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर ने बाइक सवारों के बैग के साथ बाइक से आने की सूचना दी। युवकों को संदिग्ध बताया। प्रभारी निरीक्षक थाना जरीफनगर के अपराध निरीक्षक अजब सिंह और पुलिस बल बुलाया। कुछ समय के बाद गांव बागवाला की ओर से दो बाइक सवार आते नजर आए। पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने के लिए इशारा किया लेकिन वह पुलिस को देखकर वापस मुड़कर भागने लगे। बदायूं-मेरठ राजमार्ग के गांव रदनौल अजीजपुर तिराहे से बाइक सवारों ने यूटर्न लिया। गांव दांदरा, भोगाजीत नगरिया रोड की ओर बाइक मोड़ दी। पुलिस ने चार किलोमीटर तक उनका पीछा किया। कच्चे रास्ते पर पानी भरा होने के कारण उनकी बाइक फिसल गई। बाइक सवार दोनों तस्कर बाजरा के खेत में जा गिरे। उनकी तलाशी लेने पर पुलिस को एक बैग में डोडा छिलका और एक कट्टे में बारहसिंघा के चार सींघ मिले। पुलिस बाइक सवार दोनों तस्करों को थाने ले गई। उनसे पूछताछ की। तस्करों में एक ने अपना नाम थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव सूरत नगला के मजरा दियोहरा शेखूपुर निवासी अनमोल पुत्र रामकुमार और दूसरे ने अपना नाम जिला संभल के थाना जुनावई क्षेत्र के गांव मई हुसैनपुर खाम उर्फ फतेहपुर निवासी जुगेंद्र पुत्र सूरजपाल बताया।
अनमोल ने बताया कि उसके गांव के आसपास जंगल है। जहां एक बारहसिंघा मरा पड़ा था। उसके सींघ के ज्यादा कीमत होने के चलते उसने सींघ तोड़ लिया। बुधवार की रात में दिल्ली ले जाकर डोडा छिलका और सींघ बचने का प्लान था। पुलिस को अनमोलन के फोन में अवैध देशी रायफल का फोटो मिला। पुलिस ने उससे पूछताछ की। उसने बताया कि अपने घर में ही भूसे में उसने रायफल छिपाई है। तस्करी में उनके एक और साथी का नाम सामने आ रहा है। जिसकी तलाश के लिए टीमों को लगाया गया है। पुलिस ने उनकी बाइक को सीज कर दिया। अनमोल और जुगेंद्र के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, वन्य जीव अधिनियम, आर्म्स एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की। आरोपियों को जेल भेजा गया है। एसएसपी ने गिरफ्तारी करने वाली टीम के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार, अपराध निरीक्षक अजब सिंह, उपनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह, सिपाही लव वीर बालियान, मुदित कुमार, अंकित कुमार, लवी चौधरी को 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवारों को रुकने के लिए इशारा किया तो वह भाग निकले। पुलिस ने पीछा करके दो को पकड़ा। उनके पास से 16 किग्रा डोडा और हिरण में चार सींघ मिले थे। एक आरोपी के घर पर अवैध रायफल बरामद हुई है। दोनों को जेल भेजा गया है।
डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी