BAREILLY: स्नेह दयाल फाउंडेशन के सौजन्य से स्वास्थ्य जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप बरेली के धौरेरा माफी प्राथमिक विद्यालय में बालक और बालिका वर्ग दोनों के लिए आयोजित हुआ। जागरूकता कैंप में लगभग 200 बच्चे शामिल हुए। इस कैंप में सभी को स्वास्थ्य से संबंधित आहार के महत्व को बताया गया तथा बीमार न होने के तरीके बताये गए।
इसमें स्नेह दयाल फाउंडेशन के सचिव निखिल कुमार, नंदनी, प्रियांशी, अरमान, अभिनव और अंशिका आदि उपस्थित रहे। कैंप में बच्चों को उनके स्वास्थ्य की देखभाल करने का ज्ञान दिया गया जैसे कि वे अपने खान-पान पर ध्यान दें और उसकी महत्व को समझें। बच्चों को लाइव गतिविधि करवाई गई, जिसमें टॉफी और चॉकलेट वितरित की गईं। इस अवसर के लिए हेड शिक्षिका मधु यादव का काफी सहयोग रहा और संस्था द्वारा उनको विशेष धन्यवाद दिया गया उनके सहयोग से कैंप सफल हुआ।