सिलाई प्रशिक्षण पूर्ण करने पर महिलाओं को बांटे गए प्रमाण पत्र
बदायूं। नेशन डेवलपमेंट यूथ फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा खेड़ा बुजुर्ग में श्रद्धा सिलाई सेंटर में चलाया जा रहा है। सेंटर पर 25 युवतियों के द्वारा प्रशिक्षण सत्र पूर्ण करने के पश्चात सभी युवतियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीर श्रीवास्तव जिला महामंत्री भाजपा रहे। उन्होंने कहा कि सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने एवं रोजगार सृजन करने के साथ साथ पारिवारिक आय को बढ़ाना है। इस तरह के केंद्र महिलाओं और बेटियो को आत्मनिर्भर बनाने में अहम योगदान दे रहे है।
सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षिका आरती श्रीवास्तव ने कहा कि जल्दी अब न्यू बैच शुरू होने वाला है। जो महिलाएं और बेटियां प्रशिक्षण की इच्छुक हैं वो प्रशिक्षण में भाग ले सकती हैं। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव, सचिव सौरव कुमार, शिव कुमार श्रीवास्तव, वरुणेश कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।
- Advertisement -