25.9 C
Bareilly
Friday, December 27, 2024
spot_img

बरेली जोन में यूपी 112 के रिस्पांस टाइम में अव्वल रहा बदायूं, बुधवार को शासन से जारी हुई यूपी 112 की रिस्पांस टाइमिंग

Badaun news: जिले की यूपी 112 पुलिस के रिस्पांस टाइम में पिछले महीनों की तुलना में सुधार हुआ है। रिस्पांस समय में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त हुआ है जबकि जोन में बदायूं जिला अव्वल रहा है। बुधवार शाम शासन से जारी हुई सूची के अनुसार जिले की 112 पुलिस सूचना मिलने के बाद ज्यादा से ज्यादा 8 मिनट 17 सेकेंड तक पहुंच जाती है।

यूपी 112 पुलिस अपराध नियंत्रण में कारगर साबित होने लगी है। जिले में चार पहिया 56 पीआरवी और 9 दो पहिया पीआरवी वाहन हैं। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह के निर्देशानुसार हर महीने कार्यशैली में लगातार सुधार हो रहा है। हर महीने यूपी 112 का रिस्पांस टाइम सुधर रहा है। जिसका फल है कि जिले की यूपी 112 को प्रदेश में टॉप 10 में स्थान मिला है। पिछले वर्ष के अंत में रिस्पांस टाइम 8 मिनट 55 सेकेंड था। जिसके बाद अप्रैल 2023 में 8 मिनट 37 सेकेंड में यूपी 112 पुलिस पहुंची लेकिन प्रदेश में अच्छा स्थान नहीं था।

जोन में पहले नंबर पर होने के बाद भी प्रदेश में 24वें स्थान पर था। मई महीने में रिस्पांस टाइम गड़बड़ाया लेकिन जोन में पहले स्थान पर रहे थे लेकिन जून महीने के जारी हुए रिस्पांस टाइम के अनुसार यूपी 112 पुलिस 8 मिनट 17 सेकेंड में पहुंची। शहर के क्षेत्र में सबसे जल्दी यूपी 112 पहुंची जबकि ग्रामीण क्षेत्र की टाइमिंग ज्यादा रही। प्रदेश में गाजियाबाद जिला पहले स्थान पर रहा है। जोन में पहले और प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त होने पर एसएसपी ने पुलिस के अधिकारियों को बधाई देते हुए और ज्यादा बेहतर करने का निर्देश दिया है।

Also read 👉बाल विकास विभाग से दो सीडीपीओ का हुआ स्थानांतरण, आमद कराने वाले दो सीडीपीओ को अभी नहीं मिली तैनाती

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles