बाल विकास विभाग से दो सीडीपीओ का हुआ स्थानांतरण, आमद कराने वाले दो सीडीपीओ को अभी नहीं मिली तैनाती
बदायूं। शासन स्तर से किये जा रहे तबादलों में बाल विकास विभाग से भी दो सीडीपीओ को दूसरे जिलों में स्थानांतरित किया गया है जबकि दो सीडीपीओ को यहां भेजा गया है। यहां भेजे गये सीडीपीओ को अभी तैनाती नहीं की गयी है।
शासन स्तर से किये जा रहे तबादलों के तहत बाल विकास विभाग में दो सीडीपीओ को दूसरे जिलों में भेजा गया है जिनमें जगत ब्लाक पर तैनात सीडीपीओ शेषमणि यादव को कन्नौज भेजा गया है, जबकि ब्लाक वजीरगंज पर तैनात सीडीपीओ राकेश चन्द्र मौर्य को संभल भेजा गया है। यहां भेजे गये सीडीपीओ में सुशील कुमार को मेरठ से यहां भेजा गया है। वहीं रामपुर से विमल कुमार को भी स्थानांतरित कर यहां भेजा गया है। दूसरे जिलों से स्थानांतरित होकर आए सीडीपीओ को कहीं तैनाती नहीं दी गयी है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि यहां पर जो दो लोगों को भेजा गया है उनको अभी किसी ब्लाक पर तैनाती नहीं दी गयी है क्योंकि अभी कुछ और सीडीपीओ के आने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जिले में मात्र पांच सीडीपीओ हैं जबकि 15 ब्लाक हैं। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सही ढंग से मौजूद संसाधनों से ही काम कराना होगा ।
- Advertisement -