तराई क्षेत्र की बेटी ने पास की सीएम की परिक्षा,बधाई देने वालों का लगा तांता
बलरामपुर: तराई क्षेत्र की बेटी ने चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण करके अपने क्षेत्र व माता-पिता का नाम रोशन किया। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही शगुफ्ता परवीन खुशी से झूम उठी। क्षेत्र की बेटी ने इस कामयाबी पर अपने माता-पिता व गुरुजनों का आशीर्वाद बताया है। गांव से लेकर शहर तक सफर करके मेहनत व लगन से पढ़ाई करके अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। इस कामयाबी पर क्षेत्र के तमाम लोगों ने बेटी को बधाई दी है।
महाराजगंज कस्बा निवासी पूर्व प्रधान हाजी मोहम्मद रईस की बेटी शगुफ्ता परवीन ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तर करके अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। शगुफ्ता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा महाराजगंज कस्बा से शुरू करके बलरामपुर शारदा पब्लिक स्कूल से किया। हाईस्कूल व इंटर की शिक्षा सेंट्रल एकेडमी लखनऊ से किया। जिसमें दोनों परीक्षाओं में अपने कालेज में प्रथम स्थान हासिल करके अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। इंटर की परीक्षा में उत्तीर्ण शगुफ्ता को मुख्यमंत्री ने सम्मानित भी किया है। साथ ही नेशनल पीजी कॉलेज से बीकॉम करके एम. काम की तैयारी के दौरान चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तरण किया। परीक्षाफल घोषित होते ही मोहम्मद रईस की बेटी खुशी से झूम उठी।
बेटी के इस कामयाबी पर हाजी मोहम्मद रईस ने बताया कि बेटी शगुफ्ता शुरू से ही पढ़ाई में तेज थी। मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई करके इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। उसके इस कामयाबी पर उसकी माता साजिया परवीन ने खूब हौसला अफजाई किया है। बेटी की इस कामयाबी पर क्षेत्र के पूर्व विधायक मसूद खान पूर्व ब्लाक प्रमुख शफीक अहमद डा इकबाल डा मनीष सिंह मो वसीम फैयाज अहमद मिस्बाही ने बधाई दी है।
- Advertisement -