देशी शराब की दुकान से नगदी व दो पेटी शराब चोरी
बदायूं । थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में चोरों ने मंगलवार की रात देशी शराब की दुकान को निशाना बनाया। दुकान का ताला तोड़कर नगदी और शराब की पेटी चोरी करके ले गए।
रात चोरों ने गांव नूर नगर कौड़िया चौराहा से जोगपुर मार्ग स्थित दुकान से चोरी की। बुधवार की सुबह सेल्समैन ऋषिपाल दुकान पर पहुंचे तो ताले टूटे मिले। दुकान के भीतर जाकर देखा तो सामान गायब मिला। चारों ने शराब की दो पेटी, सात हजार रुपये, एक इंवर्टर व बैट्रा चोरी कर लिया। पास ही संचालित निजी कैंटीन के ताले भी टूटे थे।
सेल्समैन ने बताया कि उनकी तबियत खराब होने की वजह से जल्दी घर चले गए थे। उन्होंने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। सेल्समैन से जानकारी की। सेल्समैन ने तहरीर दी है। इससे पहले भी क्षेत्र में ट्यूबवैल और ट्रांसफार्मर से तेल चोरी हो चुका है लेकिन पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही है।
- Advertisement -