18.2 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

कांवड़िए जनपद बदायूं से एक अच्छा अनुभव लेकर जाएं, ऐसी करें तैयारी: डीएम 

जिलाधिकारी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा—-बिना लाइफ जैकेट व पंजीयन के कोई नौका ना हो संचालित- जिलाधिकारी


बदायूं। 04 जुलाई से प्रारंभ हो रहे श्रावण मास में कांवड़ यात्रा की तैयारियों के संदर्भ में डायट स्थित ऑडिटोरियम में जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट अन्य संबंधित विभाग अधिकारियों के साथ आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि कांवड यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए, उन्होने कावडियों का मार्ग सुगम बनाने के लिए कहा तथा कहा कि तैयारी ऐसी हो कि कावड़िए जनपद बदायूं से एक अच्छा अनुभव लेकर जाएं। उन्होंने बताया कि इस बार कावड़ यात्रा 31 अगस्त 2023 तक रहेगी।

जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अधिकारियों से कहा कि सक्रियता ,सतर्कता व सजकता व पूरे मनोयोग के साथ अपनी दिए गए दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी अपने ड्यूटी स्थान को छोड़कर बिना बताए नहीं जाएंगे, अगर ऐसा पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। कछला घाट पर कोई भी नौका बिना पंजीयन के संचालित नहीं होगी साथ ही सभी नौकाओ पर लाइफ सेविंग जैकेट आवश्यक रूप से उपलब्ध हो। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कछला से कछला पुल पर समुचित प्रकाश व्यवस्था कराने तथा कछला घाट के दोनों तरफ पर्याप्त हैलोजन लाइट लगाने के लिए कहा।

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह विद्युत पोल पर पॉलिथीन लगवाए तथा खराब वि़द्युत पोलो को ठीक भी कराया जाए तथा कछला घाट पर एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र में संबंधित नगरपालिका व नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज विभाग व जिला पंचायत कावड़ मार्ग पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था कराएंगे साथ ही जहां पर भी ट्रैफिक डायवर्जन पॉइंट बनाए गए हैं वहां पर भी समुचित प्रकाश व्यवस्था कराई जाए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि सड़क पर कोई शिविर नहीं लगेगा तथा सभी शिविर सड़क के एक ओर ही लगेंगे तथा बिना पंजीयन के कोई भी शिविर संचालित नहीं होगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से एंटी वेनम व एंटी रैबीज इंजेक्शन की प्रयाप्त व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया, खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों में दी जा रही खाद्य सामग्री का नियमित रूप से समय समय पर परीक्षण करेंगे। सभी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत, पंचायती राज विभाग व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कांवड यात्रा के संदर्भ में अपने अपने विभागों में नियंत्रण कक्ष संचालित करेगें साथ ही मुख्य कंट्रोल रूम जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट में संचालित एकीकृत कोविड कंट्रोल रूम ही रहेगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने कहा कि जिन स्थान पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाना है वहां पर मजबूत बैरिकेडिंग कराई जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा की कावड़ मार्ग पर कोई भी मीट, मांस व शराब की दुकाने नहीं खुलेंगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त राकेश कुमार पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप वार्ष्णेय, पुलिस अधीक्षक नगर एके श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजय प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी सदर, बिल्सी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles