डाकघरों को महिला बचत सम्मान पत्र का लक्ष्य पूरा करना जरूरी
बदायूं । केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई महिला बचत सम्मान पत्र योजना को अब सभी डाकघरों के माध्यम से देश भर में चलाया जायेगा। इसके लिये सभी डाकघरों को लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। जिले के सभी डाकघरों को हर माह महिलाओं के 75 खाते खुलवाने होंगे। लक्ष्य पूरा न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
केन्द्र सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 1 अप्रैल से महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की थी, इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। सरकार की मंशा है कि इस योजना को डाकघरों के माध्यम से गांव गांव तक पहुंचाया जाए और महिलाओं के खाते खुलवाए जाएं। इस योजना में महिलाएं दो लाख तक जमा कर सकती हैं और दो साल बाद उन्हें 2 लाख 32 हजार रूपए मिलेंगे। इस तरह इस योजना के माध्यम से महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होंगीं।
डाक अधीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में 324 उप डाकघर हैं इन सभी को प्रति माह 75 महिलाओं के खाते खोलने का लक्ष्य दिया गया है महिलाएं इस योजना से अपने परिवार के भरण पोषण के लिए अतिरिक्त आय हासिल करेंगीं। उन्होंने कहा कि इस योजना में 7,50 प्रतिशत का ब्याज मिलता है जो अन्य किसी सरकारी बैंक में नही दिया जाता है। महिला सम्मान बचत पत्र खाते खुलवाने के लिए विभाग की ओर से प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में डाक कर्मचारी महिलाओं को इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक उपडाकघर को हर माह 75 खाते खोलने के निर्देश दिये गये हैं ।लक्ष्य पूरा नहीं करने पर कार्यवाही की जाएगी। इस योजना को जल्द से जल्द पूरा करके देना है। इस योजना के तहत अभी तक 45 से 50 खाते हर माह खोले जा रहे हैं।
- Advertisement -