घर से भागी किशोरी से शादी का प्रयास कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फर्रुखाबाद से बरामद हुई किशोरी
पीलीभीत/बीसलपुर। घर से भागकर फर्रुखाबाद पहुंची नाबालिग किशोरी से शादी रचाने का प्रयास कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा छात्रा को न्यायालय में बयान देने के लिए पेश किया गया है।
नगर के मोहल्ला निवासी गृह स्वामी की 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री विगत 29 मई को अचानक अपने घर से भागकर टनकपुर चली गई थी और ट्रेन द्वारा फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई थी। वह जब स्टेशन पर अकेली बैठी थी तभी उसे मैनपुरी के गांव नगला अहिर निवासी जमुना प्रसाद के पुत्र राजीव ने देखा और पास जाकर उससे बात की तो किशोरी ने घर छोड़ कर चले आने की सारी बात बताई। किशोरी को अकेला पाकर युवक ने उसके साथ शादी रचाने की इच्छा जाहिर की और अपने साथ घर चलने को कहा इसी बीच किशोरी ने फोन कर परिजनों को सारी बात बता दी।
परिजन कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे और बेटी के फर्रुखाबाद में होने की जानकारी दी प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल के निर्देश पर एक टीम फर्रुखाबाद पहुंची और किशोरी को बरामद कर उसके साथ शादी का प्रयास करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया युवक को पुलिस कोतवाली ले आई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि किशोरी को वयान देने हेतु न्यायालय भेजा गया है तथा उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।
किशोरी ने अपने साथ युवक द्वारा केवल शादी का प्रयास करने की बात बताई है। तथा माता-पिता के पास जाने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने एक दैनिक समाचार पत्र में महिला द्वारा किशोरी को ₹70000 में बिक्री कर देने की प्रकाशित खबर को पूरी तरह से भ्रामक बताया है। पकड़े गए युवक से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक युवक को पुलिस ने जेल नहीं भेजा था। किशोरी के गायब हो जाने की गुमशुदगी कोतवाली में पहले ही दर्ज हैं।
- Advertisement -