खराब पड़े ट्रांसफार्मर को लेकर ग्रामीणों ने जेई का फूंका पुतला
पीलीभीत। बीसलपुर में एक माह से खराब पड़े विद्युत ट्रांसफार्मर को ठीक नहीं किए जाने से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन कर अवर अभियंता का पुतला फूंका। 2 दिनों के अंदर ही समस्या का निस्तारण ना होने पर विद्युत उपखंड कार्यालय परिषद में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी दी।
बीसलपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम नगीपुर अखौला के मजरा मझगंवा में स्थित ट्रांसफार्मर 1 सप्ताह पूर्व फुक जाने से गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। ग्रामीणों की शिकायत पर 2 दिन पूर्व ट्रांसफार्मर बदला गया परंतु ट्रांसफार्मर खराब हो गया ग्रामीणों का आरोप है कि नए की जगह पुराना ट्रांसफार्मर लगा दिया गया जिससे गांव की विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई। ग्रामीणों ने गांव की ठप पड़ी विद्युत आपूर्ति को लेकर गांव में विद्युत विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा अवर अभियंता अवतार सिंह का पुतला बनाकर आग लगा दी। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बाद में बीसलपुर विद्युत उपखंड कार्यालय पहुंचकर समस्या की लिखित शिकायत की।
प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान हरिओम अजय मुनेंद्र पाल बाबू राम ,रमेश राकेश, लोकेश, सहित गांव के दर्जनों ग्रामीण शामिल थे। उन्होंने चेतावनी दी कि 2 दिनों के अंदर ही नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो ग्रामवासी विद्युत उपखंड कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे।
- Advertisement -