37 C
Bareilly
Saturday, April 19, 2025
spot_img

नोटों की गड्डियों के साथ थाना प्रभारी के बच्चों की फोटो वायरल, एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, पढ़िए पूरी खबर 

एसपी ने लिया संज्ञान, इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर , दिए जांच के आदेश, बताई जा रही है 14 लाख की रकम


उन्नाव। जिले के एक थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर के घर में बच्चों द्वारा नोटों की गड्डियों से खेलने का फोटो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बच्चे लाखों रुपये की नोटों की गड्डियों से खेलते दिख रहे हैं। ये रुपये करीब 14 लाख बताए जा रहे हैं। फोटो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। फिलहाल एसपी ने मामले की जांच सीओ बांगरमऊ को सौंपी है। लोकतंत्र भास्कर वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है।

दरअसल, गुरुवार को सोशल मीडिया पर कई फोटो प्रसारित हो रहे हैं। जिनमें दो बच्चे बेड पर पांच-पांच सौ के नोटों की 27 गड्डियों से खेलते दिख रहे हैं। बच्चों के साथ पूरा परिवार भी है। पैसों के साथ बच्चो की फोटो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा है। जांच में पता चला कि जिले के बेहटा मुजावर थाना में प्रभारी रमेशचंद्र साहनी के बच्चे हैं। जिनका नोटों की गड्डियों के साथ फोटो वायरल हुआ है।

ये भी पढ़िए 👉सुहागरात के अगले दिन दुल्हन बनी मां, दुल्हा हैरान, पढ़ें पूरी खबर

थानेदार के बच्चों की ‌नोटो की गड्डी के साथ वायरल फोटो को संज्ञान में लेते हुए थानेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।एसपी ने मामले की जांच बांगरमऊ सीओ पंकज सिंह को दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी। दरअसल, उन्नाव के बेहटा मुजावर थाने में तैनात थाना प्रभारी रमेशचंद्र साहनी 2 साल पहले हरदोई से ट्रांसफर होकर आए थे। थाना प्रभारी रमेश चंद साहनी ने बताया कि उन्होंने अपना घर बनवाने के लिए उधार पैसे लिए थे उसी का फोटो वायरल हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles