15.5 C
Bareilly
Friday, December 27, 2024
spot_img

सांसद वरुण गांधी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई सम्पन्न

पीलीभीत। सांसद वरूण गांधी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक गांधी सभागार पीलीभीत में सम्पन्न हुई। इस दौरान सांसद वरुण गांधी ने सांसद निधि से निर्मित 18 सड़कों का लोकार्पण भी किया। दिशा बैठक में सांसद वरुण गांधी ने जिले में विकास कार्यों से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और बैठक में सदस्यों द्वारा उठाई गईं विभिन्न समस्याओं का संज्ञान लेते हुये उन्होंने जिलाधिकारी को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

सांसद वरुण गांधी ने गन्ना किसानों से अभद्र व्यवहार और घटतौली की मिली शिकायतों पर कड़ी नाराजगी जताई तथा आने वाले पेराई सत्र में ईमानदार तौल लिपिकों की नियुक्ति करने के निर्देश दिये। बजाज शुगर मिल बरखेडा द्वारा पूर्व में क्रय किये गये गन्ना कृषकों के गन्ना भुगतान लम्बित होने के सम्बन्ध में उन्होंने लम्बित गन्ना भुगतान जल्द कराने के भी निर्देश दिये। सांसद वरुण गांधी ने आसाम चौराहे पर ओवरब्रिज निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी ली और अधिशासी अभियन्ता एनएच को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। जाम की स्थिति से निपटने व दुर्घटनाएं रोकने के लिए आसाम चौराहे से छतरी चौराहा होते हुए पुरानी पीलीभीत तक रोड व डिवाइडर के निर्माण का प्रस्ताव बनाने के निर्देश सांसद वरुण गांधी ने संबंधित अधिकारियों को दिए।अधिशासी अभियन्ताओं को कडे़ निर्देश देते हुये सांसद ने कहा कि जनपद में जहां-जहां सड़कों में घुमाव है वहॉ पर साईन बोर्ड लगाये जाये जिससे दुर्घटनाएं रोकी जासकें। बरेली-सितारगंज हाईवे पर जहानाबाद के पास अधूरे कार्य को पूरा करने, ललौरीखेडा आरएफसी गोदाम के पास ओवर विब्रज को शीघ्र शुरू करने, जहानाबाद रेलवे क्रसिंग के पास जर्जर रोड को ठीक किया जाए।

वरुण गांधी ने पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग की प्रगति जानी और तेजी से कार्य कराने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास योजना के सम्बन्ध में भी उन्होंने जानकारी ली तथा लम्बित आवेदन पत्रों की जांच कर पात्रों का नाम सूची में अंकित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। नगर पंचायत पकडिया नौगवॉ व आसाम चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय व्यवस्था तथा नगर पंचायत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र न होने की समस्या जनप्रतिधियों ने बैठक में रखी जिसपर सांसद ने डीएम को समस्या के समाधान के निर्देश दिए। नगर पंचायत जहानाबाद में आवासों में भ्रष्टाचार व धन उगाही की शिकायतें की गई जिस पर सांसद वरुण गांधी ने संज्ञान लेते हुये जांच कराने के निर्देश दिए। नगर पालिका पीलीभीत में पेयजल व्यवस्था खराब होने की समस्या से सांसद वरुण गांधी को अवगत कराया गया जिसपर जिलाधिकारी ने शिकायर्ता से वार्डवार जानकारी प्राप्त करते हुये शीघ्र ही वाटर सप्लाई कराने हेतु आश्वस्त किया।

विकासखण्ड अमरिया के ग्राम पंसोली में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा की समस्या से अवगत कराया गया जिसपर सांसद जी ने जांच कराते हुये भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिये। ग्राम मूसेपुर, सुहास व पिपरिया मंडन में बरातघर निर्माण में धनराशि गबन किए जाने की पर सांसद ने जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। विधानसभा पूरनपुर की ग्राम दौलतपुर व गढ़ाकला में विद्युत लाईन गांव के ऊपर जाने की समस्या से अवगत कराया जिसपर अधिशासी अभियन्ता द्वारा सांसद जी को अवगत कराया गया कि विद्युत लाईन का सर्वे करा लिया गया है शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जायेगा। महुआगुन्दा व घुंघचिहाई सहित अन्य आसपास के ग्रामों में नेटवर्क की समस्या से अवगत कराया जिसपर सांसद ने टावर लगवाने के निर्देश दिये। बीसलपुर की ग्राम अर्जुनपुर में सड़क निर्माण, बिहारीपुर में 500 मी0 रोड का निर्माण कराने हेतु अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही साथ अधिकांश ग्रामों में सफाई कर्मियों द्वारा सफाई न किये जाने की समस्या से सांसद वरुण गांधी को अवगत कराया जिसपर उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिये गये कि जिन सफाई कर्मियों की ड्यूटी दूर दराज क्षेत्रों में लगाई है उनकी ड्यूटी नजदीक के ग्रामों में लगाई जाये ताकि साफ सफाई की व्यवस्था ठीक हो सके।

खमरिया पुल में स्वास्थ्य केन्द्र न होने की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शीघ्र ही बैठक कर स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कराया जायेगा। इसके साथ ही संसद वरुण गांधी द्वारा पुलिस विभाग की भी समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया थानों में पुलिस विभाग द्वारा लोगों को झूठे मुकदमें तेजी के साथ दर्ज किये जा रहे जिसपर सांसद ने एसपी को जांच उपरांत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शारदा नदी कटान, सण्डा व कल्यानपुर मार्ग पर रोड़ निर्माण हेतु डाले गये पत्थरों की समस्या भी सांसद के सामने रखी। ग्राम शाही में बनी पानी टंकी में अभी तक वाटर सप्लाई न होने की बात पर सांसद ने नाराजगी जताई जिसपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को जांच कर वाटर सप्लाई कराने के निर्देश दिये।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, डीएफओ सामाजिक वनिकी, उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधिशासी अभियन्ता शारदा सागर खण्ड, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी, सांसद सचिव कमलकान्त, निगरानी समिति के नामित सदस्य एम.आर.मलिक आदि सहित जिले भर के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles