बरेली निवासी युवक के साथ तय हुआ था बिल्सी क्षेत्र के गांव शहजादनगर निवासी युवती का निकाह
बदायूं। कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के गांव शहजादनगर निवासी युवती का निकाह बरेली निवासी युवक के साथ तय हुआ था। सगाई की रस्म हो गई थी। जिसमें लाखों रुपये का खर्च हुआ था। जिसके बाद युवक पक्ष ने कार की मांग की। युवती को दिव्यांग बताते हुए बरात लाने से इंकार कर दिया। युवती के पिता ने तहरीर दी। पुलिस ने बरेली निवासी 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव निवासी रज्जन पुत्र मेंहदी हसन की बेटी का निकाह जिला बरेली के थाना आंवला क्षेत्र के गांव मनौना निवासी शहबाज पुत्र मोहम्मद नवी के साथ 7 मई 2023 को तय हुआ था। अगले दिन युवक पक्ष युवती को देखने आए थे। अगली सगाई की रस्म 22 मई और निकाह 21 नवंबर को होना निर्धारित हुआ। सगाई के निर्धारित दिन पर युवक पक्ष के 25 लोग आ। गांव शहजादनगर में सगाई की रस्म हुई। रज्जन ने 9 लाख रुपये, सोने की अंगूठी व लांग, चांदी की तीन अंगूठी, चांदी का पेन, पाजेब, फल, मेवा, मिठाई आदि में खर्च के अलावा युवक पक्ष से आए हर व्यक्ति को 500 रुपये दिए थे। लगभग 3 लाख 7 हजार रुपये खर्च हुए थे। बुलेट मोटरसाइकिल और दहेज का अन्य सामान देनी बात तय हुई। युवक पक्ष के लोग वापस चले गए।
आरोप है कि इसके बाद होने वाली ससुरालियों के मन में खोट आ गई। वह कार की मांग करके बरात लाने में आनाकानी करने लगे। युवक मानने को तैयार नहीं है। असमर्थता जताने पर युवक पक्ष ने युवती को दिव्यांग बताकर निकाह करने से इंकार कर दिया है। रज्जन ने तहरीर दी। पुलिस ने बरेली निवासी शहबाज, मोहम्मद अली, मोहम्मद रईस, मोहम्मद आसिफ, सरवरी, आबिद रजा, परवीन, मुस्लिम, शाहीन, नन्हें, नसरीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।