40.4 C
Bareilly
Saturday, April 19, 2025
spot_img

बदायूं (उझानी) में आठ साल के बालक की गला दबाकर हत्या

लाश मक्का के खेत में पड़ी मिली, शुक्रवार रात घर से बारात देखने निकला था आहिल——–बच्चे के लापता होने पर रातभर तलाशते रहे परिजन, शनिवार की सुबह मिला था शव


बदायूं। हत्यारों ने शुक्रवार रात एक दिल दहलाने वाली वारदात को अंजात दिया। उझानी में घर से बारात देखने के लिए निकले आठ साल के बालक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। परिजनों के तलाशने पर शनिवार सुबह बच्चे का शव बरेली-मथुरा राजमार्ग किनारे मक्का के खेत में पड़ा मिला। घटना का पता लगने पर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव और सीओ उझानी शक्ति सिंह ने मौका मुआयना किया।फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। परिवार वालों की किसी से कोई रंजिश नहीं बता रहे हैं। फिर बच्चे की हत्या क्यों और किसने की इसको लेकर पुलिस उलझी हुई है?

उझानी कस्बे के मोहल्ला बहादुरगंज में शुक्रवार रात बारात आई थी। रात में लगभग आठ बजे बरात घूमते हुए कबाड़ का काम करने वाले सरबर मियां के घर के पास पहुंची। बैंड की आवाज सुनकर सरबर मियां का आठ आठ साल का बेटा आहिल बारात देखने के लिए घर से बाहर चला गया, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। इंतजार करने के बाद परिजनों ने आहिल की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। रात में लगभग 12 बजे तक बच्चे का कुछ पता नीं चला तो परिजनों ने उझानी थाने जाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी बच्चे की तलाश शुरू कर दी। मगर देर रात तक कोई कामयाबी नहीं मिली, जिससे सब थक हारकर बैठ गए।

शनिवार तड़के से फिर आहिल की तलाश में परिजन निकल पड़े। इसी दौरान सुबह लगभग साढ़े छह बजे बरेली-मथुरा राजमार्ग किनारे बदायूं शहर के मोहल्ला लालपुल निवासी कुलदीप शर्मा के खेत पर मक्का की फसल के बीच बच्चे का शव पड़ा देखा गया। शव अर्धनग्न हालत में पड़ा था। इसकी चर्चा फैली तो सूचना सदर कोतवाली पुलिस के पास पहुंच गई। कंट्रोल रूम से इसकी सूचना प्रसारित होने के बाद उझानी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह और बच्चे के परिवार वाले मौके गए। उन्होंने देखा तो शव आहिल का था। फौरन इसकी सूचना पुलिस के आला अफसरों को दी गई। इसके बाद फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। बच्चे के गले पर निशान थे।

ये भी पढ़िए 👉मना करने के बाद भी शादी में चली गई पत्नी, पति ने फंदा लगाकर दी जान

मौके पर पहुंचे एसएसपी के पूछने पर बच्चे के परिजनों ने बताया कि उनकी किसी किसी से कोई रंजिश नहीं है। इसके बाद डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बच्चे की हत्या गला दबाकर की गई थी। देर शाम तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। बच्चे का शव अर्ध नग्न हालत में पड़ा मिला था। इसिलए पुलिस दुष्कर्म समेत विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।

बच्चे के परिवार वाले किसी से रंजिश नहीं बता रहे हैं। कोई लेनदेन का विवाद भी सामने नहीं आया है। अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आई है। विभिन्न बिंदुओं को लेकर छानबीन की जा रही है।

डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles