16.2 C
Bareilly
Wednesday, December 25, 2024
spot_img

अवैध खनन/परिवहन पर खनन विभाग की पैनी नजर, बिना परिवहन प्रपत्रों के पकड़े गये 903 वाहन

एक माह में 22 हजार से अधिक वाहनों की गयी जांच, गिरफ्त में आये 822 ओवर लोड वाहन


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की खनन में ओवरलोडिंग के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत व मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में उपखनिजों के खनन व परिवहन पर तीखी और पैनी नजर खनन विभाग द्वारा रखी जा रही है। खनन व परिवहन के दृष्टिकोण से अपेक्षाकृत अधिक सेन्सटिव 27 जिलों में एक माह से खनन मुख्यालय द्वारा बनायी गयी 8 टीमों सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक डा.रोशन जैकब ने बताया कि एक माह में 22 हजार से अधिक वाहनों की जांच की गयी और बिना परिवहन प्रपत्रों के 903 वाहन पकड़े गये और 822 ओवर लोड वाहन गिरफ्त में आये हैं। वाहनों में नम्बर प्लेट मिटाकर या उसमे धब्बे बना देना या नम्बर स्पष्ट न दिखने जैसे खेल खेलने वाले मामले भी प्रकाश में आते हैं और अस्पष्ट नम्बर प्लेट वाले 2488 वाहन पकड़ में आये हैं। अस्पष्ट नम्बर प्लेट वाले सबसे ज्यादा वाहन मिर्जापुर में पकड़े गए हैं, जहां इनकी संख्या 2000है। हालांकि 27 जिलो में ऐसी स्थिति 1दर्जन से कम जिलों में ही पायी गयी है। सभी अनियमितताओं पर समुचित स्तर पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

डा.जैकब ने बताया कि पूरे प्रदेश में सघन चेकिंग अभियान के तहत औचक निरीक्षण किया जा रहा है। बताया कि प्रवर्तन कार्यवाही का मकसद , ओवरलोडिंग के विरुद्ध ज़ीरो टालरेन्स नीति का शत प्रतिशत पालन तो कराना ही है ,साथ ही साथ ओवरलोडिंग रोककर सड़कों की सुरक्षा के साथ साथ राजस्व में इजाफा भी करना मेन मकसद है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles