पत्नी की हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
उन्नाव। थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा पत्नी की हत्या करने वाले पति को आलाकत्ल एक फावड़ा, मृतका का मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। आप को बता दे कि 19 जून को वादी अमित पाल पुत्र स्व0 जंगली पाल निवासी ग्रा0 सिपाहिन खेडा थाना गंगाघाट जिला उन्नाव द्वारा सूचना दी गई कि मेरी बहन कान्ती देवी उम्र लगभग 30 वर्ष जिसका विवाह कुलदीप पुत्र स्व० श्रीराम निवासी ग्रा० हडहा थाना अचलगंज जनपद उन्नाव के साथ हुआ था। मेरे बहनोई कुलदीप नें मालती नामक महिला से कोर्ट मैरिज कर ली थी जिसके कारण आए दिन विवाद होता था। 25 जून को मेरी बहन मेरे घर आयी थी किन्तु मेरे दोनो भांजो को मेरे बहनोई ने नही भेजा था, 17 जून को मेरी बहन कान्ती के मोबाइल पर मेरे बहनोई ने फोन करके बताया की मैं कानपुर से आम बेचकर आउंगा और रात 10:30 तक तैयार रहना मै ले जाउंगा, उसके बाद मेरी बहन घर से यह बताकर निकली कि कुलदीप आए है और मै जा रही हूं। जब मेरी बहन वापस नही आयी तब मैं और मेरे घर वाले खोजना शुरू किया किन्तु कही कुछ पता नही चला फोन मिलाने पर भी बेल जा रही थी लेकिन फोन नही उठ रहा था व बाद मे स्विच आफ हो गया।
19 जून को गांव कर्मी के पप्पू रैदास के खेत मे मेरी बहन का शव मिला सुबह 8 बजे जिसके गले मे चोट का निशान है। मुझे शक है कि मेरी बहन की हत्या में मेरे बहनोई कुलदीप S/O स्व0 श्रीराम कुलदीप की मां व कुलदीप की दूसरी पत्नी मालती आदि के द्वारा हत्या की गयी है। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना कारित करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिस दी गई। जिसमे गुरुवार को अभियुक्त कुलदीप पाल पुत्र स्व० श्रीराम पाल नि० ग्राम हडहा थाना अचलगंज उन्नाव उम्र करीब 30 वर्ष को आजाद मार्ग पर पोनी गांव कट के पास से गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक फावड़ा, मृतका का मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना बरामद की गयी है।
- Advertisement -