मेडिकल कालेज की निर्माणाधीन इमारत से लोहे के पाइप के गिरने से मजदूर की हुई थी मौत
नवाबगंज, उन्नाव। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के बल्लूखेड़ा गांव निवासी युवक की दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के एक मेडिकल कालेज की निर्माणाधीन इमारत से लोहे की पाइप गिरने से चपेट मे आकर कंक्रीट मशीन चालक की मौत हो गई थी।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भी कराया था। मामले मे कंस्ट्रक्शन कंपनी ने परिजनो को मुआवजा दे दिया है। थाना क्षेत्र के बल्लूखेड़ा निवासी शिवम शर्मा (19) की थाना क्षेत्र के सरस्वती मेडिकल कालेज मे निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरे पाइप की चपेट मे आकर सोमवार को मौत हो गई थी। मृतक शिवम लखनऊ जुनाबगंज की स्वास्तिक कंस्ट्रक्शन कंपनी मे कंक्रीट मशीन चलाने का काम करता था।
मृतक के मामा मुकेश ने बताया कि मंगलवार देर शाम कंन्ट्रक्शन कंपनी के लोगो ने पांच लाख रुपए का एक चेक मृतक के पिता शिव बहादुर शर्मा को सौंपा है। एसओ संदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि आपसी समझौते की बात उनकी जानकारी मे नही है।उनके पास अब तक कोई शिकायती पत्र नही पहुंचा है।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था।