दोहरे हत्या कांड से क्षेत्र में फैली सनसनी, एसपी ,सीओ ने किया मौका मुआयना
पीलीभीत/पूरनपुर। पड़ोस में रहने वाली युवती के साथ धान रोपाई करने जा रही एक युवती को युवक ने अपने घर के सामने गोली मार दी। युवती की हत्या करने के बाद युवक ने अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या भी कर ली। दोहरे हत्याकांड की जानकारी लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुरक्षा की दृष्टि से कई थानों की फोर्स गांव पहुंच गई। एसपी और एएसपी ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। मृतक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
थाना घुंघचाई क्षेत्र के गांव ज्ञानपुर महोलिया के के हरद्वारी लाल का मझला बेटा मंजीत यादव उर्फ छुटकाई दियूरिया रोड पर पंचर जोड़ने की दुकान चलाता था। मंगलवार सुबह मंजीत(22) अपने घर में मौजूद था। गांव के ही रामलखन की बेटी अर्चना (18) उर्फ गोदा पड़ोस में रहने वाली युवती हिना के साथ धान रोपाई करने के लिए खेतों की ओर जा रही थी। जैसे ही दोनों युवती हरद्वारी लाल के घर के सामने पहुंची। तभी अचानक मंजीत घर से तमंचा लेकर अर्चना और हिना के सामने पहुंच गया। मंजीत ने हिना को धक्का दे दिया जिससे वह गिर गई और अवैध तमंचे से उसने अर्चना के सीने में गोली मार दी। घटना के बाद हिना घबरा का घर वापस लौट गई। घटना को अंजाम देने के बाद मंजीत अपने घर में घुस गया और उसने तमंचे से खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली लगने से उसका भेजा बाहर आ गया। घटना के बाद जानकारी लगते ही परिजन अर्चना के शव को उठाकर घर ले आए।
दोहरे हत्याकांड की जानकारी लगते ही गांव में हड़कंप मच गया। काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी लगते ही थाना घुंघचाई पुलिस के हाथ पांव फूल गए। थाना प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके अलावा पूरनपुर, माधोटांडा और थाना सेहरामऊ की भी पुलिस फोर्स ज्ञानपुर मोहलिया पहुंच गई। हालांकि इस दोहरे हत्याकांड की वजह नहीं पता चल सकी। जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। घटना के बाद से दोनों घरों में कोहराम मचा हुआ है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए सुबूत इकट्ठा किए।
गोली कांड देख बुरी तरह घबराई हिना
मंगलवार को अर्चना हिना के साथ धान रोपाई करने जा रही थी। अचानक अपने घर से निकले मंजीत ने सड़क पर अर्चना को गोली मार दी। उस वक्त हिना भी अर्चना के साथ थी। आंखों के सामने गोलीकांड देखकर वह बुरी तरह घबरा गई। चीखती हुई वह अपने घर पहुंची। घटना के बाद से उसकी हालत बिगड़ गई।उससे काफी पूछताछ का प्रयास किया गया लेकिन वह कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं थी। हालांकि पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने घर पहुंच कर हिना से पूछताछ का प्रयास किया। इस पर युवती ने बताया कि अचानक घर से निकले मंजीत ने उसे धक्का देकर अर्चना को गोली मार दी।
घटना के बाद मंजीत के पिता, ताऊ और भाई अचेत
घटना सुबह लगभग 7 बजे की है। मंजीत के परिजन घर पर ही मौजूद थे। मंजीत के आत्महत्या करने के बाद उसका खून घर के आंगन में बिखर गया। उस के शव को देखकर उसका बड़ा भाई रामवीर, पिता हरद्वारी लाल और ताऊ राम बहादुर घर के बाहर बेहोश हो गए। बताया जा रहा है हरद्वारी लाल पहले से ही बीमार है। होश आने पर वह चारपाई पर लेटे लेटे बार-बार अपने बेटे मंजीत को पुकार रहे थे।
प्रेम प्रसंग को लेकर हत्याकांड की हो रही चर्चा
मंजीत अपने दो भाई रामवीर और रंजीत से छोटा और संजीत से बड़ा था। आस पास के ग्रामीणों ने बताया कि मंजीत व्यवहार से काफी सीधे साधे प्रवृत्ति का था। उसके घर से लगभग 100 कदम की दूरी पर अर्चना का घर मौजूद है। अर्चना के पिता नहीं हैं। इस दोहरे हत्याकांड की किसी को वजह नहीं पता है। दोनों के परिजनों ने भी रंजिश या अन्य कोई वजह नहीं बताई। हालांकि चर्चा है कि प्रेम प्रसंग के चलते ही यह घटना घटित हुई है। कुछ लोग एक तरफा प्यार के चलते मंजीत के इस कदम को उठाने की बात भी कह रहे हैं। फिलहाल इतनी बड़ी घटना वे वजह नहीं हो सकती। पुलिस जांच इसकी सच्चाई सामने आएगी।
प्रेम प्रसंग के चलते घटना होने की बात सामने आई है। जांच पड़ताल की जा रही है। युवती के भाई की ओर से मृतक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है।