लोगों को गुलाब के फूल व कैलेंडर देकर बताई कांग्रेस की नीतियां
सिरसा।(सतीश बंसल ) राहुल गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में यूथ कांग्रेस की ओर से शहर के सुभाष चौक पर नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान के नाम से अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से बाजार में आने-जाने वाले लोगों को गुलाब का फूल व हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के कैलेंडर भेंट किए गए। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवदीप कंबोज ने कहा कि राहुल गांधी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए ये अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर देशवासियों को लड़वाकर जो नफरत पैदा की है, उसे राहुल गांधी के आह्वान पर मोहब्बत की दुकान अभियान के तहत गुलाब के फूल देकर खत्म करने का काम यूथ कांग्रेस ने किया है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सोच को सर्वोपरि मानकर यूथ कांग्रेस लगातार अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोडऩे का काम कर रही है। कंबोज ने कहा कि भाजपा द्वारा देशभर में फैलाई जा रही धर्म व जाति की नफरत के विरोध में राहुल गांधी ने कहा था कि वो नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री की सिरसा में रैली हुई, जोकि पूरी तरह से फ्लॉप रही। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति की गई टिप्पणी को लेकर कंबोज ने कहा कि एक गृहमंत्री को इस प्रकार की बातें शोभा नहीं देती, लेकिन सत्त्ता के नशे में चूर केंद्रीय मंत्री को शायद ये नहीं पता कि ये पब्लिक है, सब जानती है।
केंद्रीय गृह मंत्री की रैली में जुटी भीड़ से ये साफ हो गया है कि अब भाजपा के दिन लद चुके हैं और कांग्रेस लौट रही है। कंबोज ने कहा कि वे शहीद भगत सिंह की विचारधारा के पुजारी हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि आगामी लोकसभा, विधानसभा व अन्य किसी भी प्रकार के चुनावों में इस सरकार को अपने वोट की चोट से बाहर करने का काम करें। इस मौके पर प्रदेश सचिव रवि विनायक, संजय नायक, अशोक चिंडालिया, जिला महासचिव कमल कांटिवाल, हर्ष मित्त्तल, रोहताश सुथार, तरूण भाटी, शुभम अरोड़ा, एडवोकेट शिवराज सिंह, गौरांश अरोड़ा, उपस्थित थे।