चमड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने कई घंटों के बाद पाया आग पर क़ाबू
उन्नाव। जनपद में चमड़ा फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक भीषण आग लग गई। आग ने धीरे धीरे विकराल रूप ले लिया। ये फैक्ट्री लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के दही चौकी के पास स्थित है। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी होने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग इतनी भयंकर थी कि कानपुर और लखनऊ से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाना पड़ा। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। हालांकि अभी आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में करोड़ों का नुकसान हुआ है। हालांकि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
आप को बता दे कि दही थाना क्षेत्र में एसके इंटरनेशनल लेदर फैक्ट्री में सुबह में आग लगी तो वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दही थाना पुलिस और फायर स्टेशन उन्नाव की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है फ़िलहाल आग पर क़ाबू पा लिया गया है लेकिन अभी पूरी तरह से आग बुझ नही पाई है।
- Advertisement -