शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर एक युवक की पांच पत्नियां हैं। युवक ने पांच पत्नियां होने के बावजूद भी 19 साल की लड़की का अपहरण कर उससे निकाह कर लिया। मामला उजागर होने के बाद हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया और थाने में विरोध प्रदर्शन युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक अपहरण की हुई महिला अभी भी आरोपी युवक के साथ है। बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने 22 जून से पहले लड़की की बरामदगी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया और चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो वे गांव में धरना प्रदर्शन करेंगे। जब इसकी जानकारी महिला के परिजनों को हुई तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी ने उन्हें फोन किया और धमकी दी, अगर समय रहते एफआईआर से उसका नाम नहीं हटाया गया, तो वह उनकी दूसरी बेटी को भी ले जाएगा।
विरोध प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आरोपी की पांच पत्नियां हैं और उसकी पांच पत्नियों में से केवल एक मुस्लिम है और अन्य चार हिंदू हैं। इससे पता चलता है कि वह शख्स जानबूझकर धर्म परिवर्तन के लिए हिंदू महिलाओं को निशाना बनाता है और फिर छोड़ देता है। आरोपी राशिद पर छपरौली थाने में कई मामले दर्ज हैं। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।