सनसनीखेज खुलासा: पति ने पत्नी की फावड़े से कट कर की निर्मम हत्या
उन्नाव: एक युवक ने अपनी पत्नी की फावड़े से कट हत्या कर दी।क्षेत्र में इस घटना से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दरअसल, मामला कोतवाली गंगाघाट का है जहां पर अचलगंज के हड़हा कुलदीप पाल की शादी सिपाहिन खेड़ा निवासी कांति से 7 साल पहले हुई थी। गुरूवार को कांति अकेले मायके गई थी। रविवार को कुलदीप कांति को लेने अपनी ससुराल गया जहा परिजनो ने उसके साथ भेज दिया। साथ लेकर जब बिझला मऊ गांव पहुंचा। जहा एक खेत में ले जाकर एक फावड़े से कांति की गर्दन पर कई वार किए और उसकी निर्मम हत्या कर दी।
घटना की सूचना पर पहुंचे गंगाघाट कोतवाली से क्राइम इंस्पेटर ने जिले के आला अधिकारियों को घटना की सूचना दी। सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने कांति के परिजनो से घटना के संबंध में पूछताझ की और शव को पीएम के लिए भेज दिया। वही आरोपी पति कुलदीप घटना के बाद से फरार है जिसको पकड़ने की पुलिस कोशिश कर रही है।
- Advertisement -