14.7 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

गर्मियों में बच्चों को बढ़ जाता है कई बीमारियां का खतरा,ऐसे रखें बच्चों का विशेष ध्यान

बरेली। गर्मियों का मौसम आ गया है और गर्मी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। गर्मी के कहर के साथ बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है और बच्चों में कई तरह की बीमारियां होने का डर बढ़ गया है। वैसे तो गर्मियों में पानी की कमी और सफाई का ध्यान ना रखने की वजह से होने वाली बीमारियों की आशंका ज्यादा रहती है।

इन दिनों होने वाली बीमारियों को लेकर वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गयास अंसारी से बातचीत हुई तब उन्होंने गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों व उनके बचाव के बारे में विस्तार से बताया इन बीमारियों में उल्टी आना और सुस्ती सबसे अहम लक्षण है। कई बार बच्चों को आवश्यकता से अधिक नींद आती है और बच्चा सुस्त रहता है व खाना भी नहीं खाता है।

डॉ गयास अंसारी ने बताया कि ऐसे लक्षण दिखाई देने पर बच्चों की सेहत पर जरुर ध्यान दें। एक या दो बार उल्टी होने तक कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन ऐसा ज्यादा बार होता है तो पहले डॉक्टर से सलाह लें। साथ ही अगर बच्चें की आंखे अंदर धंसी हुई सी लग रही है तो किसी भी बाल रोग विशेषज्ञ से सलाह लें और जल्द से जल्द इलाज शुरू करें।

इन बीमारियों से कैसे बचा जाए और कौन से घरेलू उपचार कारगर हैं?

सबसे खास बात है कि बच्चों को अधिक से अधिक मात्रा में पानी पिलाएं और पानी के साथ ग्लूकोज की मात्रा की भी कमी ना होने दें। बच्चे की सफाई का ध्यान रखें। इसके लिए बच्चों के डायपर आदि का ध्यान रखें और बच्चे की सफाई करने के बाद खुद भी अच्छे से हाथ धोएं। वहीं बच्चों को ओआरएस घोल, ग्लूकोज, जूस आदि का सेवन करवाते रहें। साथ ही उन्हें घर का खाना खिलाएं।

बच्चों की किन आदतों में करें बदलाव?

बच्चों की सेहत के लिए खेलना बहुत जरूरी है, लेकिन अगर वो मिट्टी आदि में ज्यादा खेलते हैं तो उन्हें ऐसा कम करने दें। साफ-सुथरी जगहों पर ही उन्हें खेलने भेजें और हो सके तो घर में ही बच्चों को खेलने दें। बच्चा थोड़ा बड़ा है, तो उसे साफ सफाई रखने, हाथ धोने आदि के बारे में बताते रहें। उसे खाना -खाने से पहले और बाद में हाथ धोने की सलाह दें।

गर्मियों में बच्चों को किन-किन बीमारियों का खतरा होता है?

इन दिनों बच्चों को डायरिया, उल्टी और स्किन संबंधी दिक्कतों का खतरा ज्यादा रहता है। इन बीमारियों की वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है और यह बीमारियां गंदगी की वजह से होती है। इसमें 10 साल तक बच्चों में डायरिया आदि के मामले सामने आते हैं और इसके लिए सबसे जरुरी है कि बच्चों के खाने-पीने और सफाई पर ध्यान दिया जाए। दरअसल बच्चें गर्मी में कई ऐसे फूड खाते हैं, जिन्हें अच्छे से पचा नहीं पाते हैं और उन्हें उल्टी आदि की समस्या हो जाती है। वहीं धूप और पसीने की वजह से स्किन संबंधी बीमारियां हो सकती है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles