इंटरमीडिएट के छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या, पैसों को लेकर हुआ था झगड़ा
लखनऊ। गोमतीनगर थाना क्षेत्र में एक छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। 19 वर्षीय 12वीं के छात्र आकाश कश्यप दोस्त के घर पार्टी करने आया हुआ था। वह बड़ी जुगौली निवासी अवनीश तिवारी के घर पार्टी में शामिल होने पहुंचा था। जहां पर पैसे के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ और इसी दौरान आकाश को चाकुओं से कई वार करते हुए अधमरा कर दिया गया। जहां पर इस वारदात को अंजाम दिया गया उस पार्टी के दौरान कमरे मे चार दोस्त और मौजूद थे।
दरअसल, गोमती नगर के जुगौली रेलवे क्रॉसिंग के पास रह रहे अवनीश ने अपने चार दोस्तों को पार्टी करने के लिए घर बुलाया। इस पार्टी में आकाश, अभय, अवनीश समेत चार लोग शामिल हुए थे। इसी पार्टी के बीच अभय ने आकाश से एक हजार रुपयों की मांग की और इन्हीं रुपयों को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। दोस्तों ने पार्टी के बीच इस मामले को पहले तो शांत करा दिया लेकिन कुछ देर बात अभय ने एकाएक चाकू लेकर आकाश पर कई वार कर दिए। इस चाकुओं के हमले में आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
आरोपी अभय की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो इस हत्या के पीछे पैसों का विवाद सामने आया है। बताया गया है पैसे के विवाद में दारु पार्टी के दौरान विवाद हुआ था जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी अभय प्रताप सिंह मौके से भाग निकला है। अभय की तलाश में पुलिस लगी हुई और उसको जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
इसके साथ ही इस मामले को लेकर डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग के पास एक लड़का रहता था जिसने अपने दोस्तों को दावत के लिए आमंत्रित किया था। इस दावत में आकाश जो मृतक है वो भी आया था, उसके साथ अविनाश, प्रिंस और ऋषभ भी मौजूद थे। उसी बीच अभय प्रताप सिंह जो इसमें नामजद मुलजिम है, उसके ऋषभ के ऊपर एक हजार रुपये उधार थे। उसने फोन करके ऋषभ को कहा कि आप एक हजार रुपये मुझे ऑनलाइन दे दो। उसी बीच जय जयसवाल ने कहा कि 1 हजार रुपये मेरा है अभय प्रताप पर और तुम अभय प्रताप को बताओ और मुझे दे दो. ऋषभ ने ऐसे ही किया औरअभय प्रताप को बता दिया कि मैंने 1 हजार रुपये जय को दे दिया है और कहा कि जय अब आपसे पैसे नहीं मांगेगा। इतना सुनने पर उसने इसे गाली देना शुरु कर दिया, ऋषभ तो शांत रहा, लेकिन इसी बीच आकाश ने कहा कि मेरी बात करवाओ।
फोन पर हुई हॉट टॉक
वहीं आकाश ने जब फोन पर बात की तो आकाश और अभय प्रताप के बीच हॉट टॉक हुई, जिस पर अभय ने कहा कि हम अभी आकर आपको बताते हैं। फिर वहां अभय आया अपने एक साथी के साथ में लेकिन आपस में ये हुआ कि सब मित्र हैं इसको आगे नहीं बढ़ाते हैं, लेकिन उसके इरादे ठीक नहीं थें तो वो चाकू लेकर आया था। उसने आकाश को चाकू घोप दिया, उसको अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गयी, वहां से दोनों लोग भाग गए।
- Advertisement -