संपूर्ण समाधान दिवस पर अफसरों ने सुनीं समस्याएं
लखनऊ। मलिहाबाद तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम विपिन गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। समाधान दिवस में आयी 58 शिकायतों में महज सात शिकायतों का निस्तारण हुआ साथ ही एडीएम ने एसडीएम मलिहाबाद संतबीर सहित अधीनस्थों को निर्देश दिए कि शेष बची शिकायतों को निष्पक्ष जांच कर निस्तारण करवाएं।
इसी क्रम में मलिहाबाद बार एसोसिएशन ने सात सूत्री मांगों को लेकर तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें मुख्य रूप से मांगे रहीं कि न्यायालय उपजिलाधिकारी मलिहाबाद के समक्ष विचाराधीन वादों का विभाजन जो न्यायालय उपजिलाधिकारी (न्यायिक) मलिहाबाद स्थित न्यायालय कलेक्ट्रेट लखनऊ के बीच किया जा रहा है। मलिहाबाद क्षेत्र की ग्रामीण व गरीब जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उक्त उपजिलाधिकारी (न्यायिक) मलिहाबाद की कोर्ट की व्यवस्था मलिहाबाद तहसील परिसर में अविलंब किए जाने की मांग की है। सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद के क्षेत्राधिकार में स्थित समस्त से संबंध सीआरपीसी के समस्त मामलों की सुनवाई हेतु मलिहाबाद में ही कोर्ट की व्यवस्था की जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्र की गरीब जनता को आसान व त्वरित न्याय पहुंचाने की सरकार को मंशा को साकार किया जाए।
मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 15 किलोमीटर की परिधि में स्थित वे 61 राजस्व ग्राम जो तहसील सदर से जुड़े हैं और सदर तहसील से उनकी दूरी लगभग 35-40 किलोमीटर है जिनको मलिहाबाद तहसील से जुड़े जाने के लिए पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्र के तहत राजस्व बोर्ड द्वारा उप जिलाधिकारी से सर्वे कराकर उसकी आख्या मांगी गई थी वह आख्या मलिहाबाद से भेजी जा चुकी है, किंतु आगे की कोई होश कार्यवाही नहीं हो पाई है लिहाजा उक्त प्रकरण में अग्रिम आवश्यक कार्रवाई हेतु अविलंब ठोस कदम उठाए जाएं, तहसील परिसर में अधिवक्ता हित तथा जनहित को ध्यान में रखते हुए इस भीषण गर्मी से त्रस्त जनता की प्यास बुझाने है हेतु वाटर कूलर की समुचित व्यवस्था करवाई जाए। तहसीलदार के समक्ष अंबार लगे वादों के समय से निपटारा हेतु तहसीलदार (न्यायिक) मलिहाबाद तथा नायब तहसीलदार मलिहाबाद की अविलंब नियुक्त करें,अंतर्गत धारा 76.68(6),38(1) उत्तर प्रदेश राजस्व सहिता 2006 के निस्तारण पर लगी रोक हटवाकर वादों का त्वरित निस्तारण करवाएं। इस मौके पर एसडीएम संतबीर, तहसीलदार विजय कुमार सिंह, एसीपी वीरेंद्र विक्रम सिंह खंड विकास अधिकारी के साथ अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
लखनऊ से अजय सिंह की रिपोर्ट
- Advertisement -