बदायूं। एक महीने पहले ईंट भट्ठे पर काम करने वाले श्रमिक को तीन लोगों ने बंधक बनाया। उसके सामने ही उसकी पत्नी के साथ तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़ित ने थाने जाकर तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पीड़ित कोर्ट की शरण में गया। कोर्ट के आदेश पर ठेकेदार समेत तीन लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, धमकाने, मारपीट और एससीएसटी एक्ट के में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
थाना मूसाझाग क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र में उसने बताया कि कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के गांव गुराई बदरपुर निवासी ठेकेदार रामचंद्र व्यक्ति की पत्नी और भाइयों को अप्रैल महीने में ईंट भट्टे पर काम करने के लिए साथ ले गया था। कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव तेहरा निवासी मोरपाल, राजभान देखरेख में ईंट भट्ठे पर काम करना शुरू किया था। सभी परिवारी ईंट भट्ठे पर एक कमरे में रहते थे। आरोप है कि ठेकेदार रामचंद्र, मोरपाल, राजभान अक्सर ही शराब के नशे में धुत होकर कमरे में घुस आते थे और महिला से अभद्रता करने लगते थे।
आरोप है कि तीनों लोग तीन मई की रात शराब के नशे में धुत होकर आए थे। कमरा भीतर से बंद था। उन्होंने दरवाजा खटखटाया। महिला के वहां आने का कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि वह रुपये देने के लिए आए हैं। महिला ने कहा कि सुबह आकर रुपये दे देना। तीनों लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया और कमरे में घुस आए। आरोप है कि तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पति के हाथ-पैर बांध दिए। उसकी आंखों के सामने ही तीनों ने पति के सामने पत्नी से दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित पति-पत्नी कोतवाली सिविल लाइन पहुंचे। एसएसपी से भी शिकायत की लेकिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते पति कोर्ट की शरण में गया।
कोर्ट के आदेश पर कोतवाली सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी ठेकेदार रामचंद्र, मोरपाल और राजभान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।