पुलिस ने महिला सहित चार के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट
पीलीभीत/पूरनपुर। एक महिला ने खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया जिससे घर के परिजन बेहोश हो गए। महिला अपने मायके वालों के साथ घर में रखी नकदी और जेवर लेकर चली गई। शिकायत पर पुलिस ने महिला सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कला के मोहल्ला नौगवां का है। यहां के रहने वाले नसीम का 11 जून को किसी काम से बाहर गए हुए थे। घर में उनकी भाभी सीबा खां ने खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया। उसे खाने के बाद घर के सदस्य बेहोश होने लगे। आरोप है सीबा ने अपने मायके से सीबू, मुन्ना और एक अज्ञात व्यक्ति को बुला लिया। सभी ने नसीम खां के परिजनों के साथ लाठी डंडे से मारपीट की जिससे वह घायल हो गए।
आरोप है सीबा घर में रखें झुमकी, दो हार, पांच अंगूठी, चार कंगन तीस हजार नगद और उनके ढाई साल के बेटे को लेकर जाने लगी। जब परिजनों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। रात में जब नसीम देर रात घर पहुंचे तो परिजनों को बेहोश देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। शिकायत पर पुलिस ने सीबा खां, सीबू मुन्ना और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।