मां ने नाबालिग बेटी का गुपचुप कराया निकाह,पिता की शिकायत पर 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज
निकाह के बाद युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो
पीलीभीत/पूरनपुर। एक महिला ने अपने पति को बताए बगैर अपनी नाबालिग बेटी की शादी चोरी-छिपे दूसरे घर में कर दी। इसमें गांव का प्रधान पति भी शामिल रहा। यही नहीं नाबालिक युवती से शादी करने वाले युवक ने निकाह का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी लगने पर किशोरी के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने युवती की मां और प्रधान पति सहित 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मुझा खुर्द के अकील खां की नाबालिग बेटी ने इसी वर्ष हाई स्कूल की परीक्षा पास की है। अकील खां का आरोप है की उनकी नाबालिग बेटी को उनकी पत्नी शमा बेगम और गांव का ही चांद खां चार जून को दवा दिलाने के बहाने पूरनपुर ले गया। वहां उसने लाइनपार साहूकारा के लल्ला सितारा के घर में उनकी नाबालिग बेटी का निकाह चांद खां से करा दिया। निकाह का वीडियो युवती के पिता को बेइज्जत करने के लिए सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया।नाबालिग युवती की शादी कराने में गांव के ही चांद खां और रुकसाना, युवती की मां शमा बेगम, भूरी, जाफर बाला खां, परवीन माजिद खान, आजम खां, आदिल, जुनेद प्रधान पति इकरार खां और लल्ला सितारा शामिल रहे। युवती के पिता का आरोप है कि उनकी नाबालिग बेटी की शादी में उनकी पत्नी शमा बेगम के अलावा अन्य परिजन शामिल नहीं हुए। शादी करने के बाद उक्त लोग अकील खां को धमका रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद समाज में उनकी छवि धूमिल हो रही है। ऐसे में उनके सामने आत्महत्या करने के अलावा दूसरा रास्ता नहीं है। उन्होंने किसी अनहोनी के लिए उक्त लोगों को जिम्मेदार बताया है। अकील की शिकायत पर पुलिस ने बाल विवाह अधिनियम के तहत सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
- Advertisement -