एसडीएम ने स्कूल के नजदीक तंबाकू उत्पाद बेचने वालों के किए चालान
सिरसा।(सतीश बंसल) शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने की मुहिम के तहत एसडीएम अभय सिंह ने बुधवार को स्कूलों के पास की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई दुकानों पर तंबाकू उत्पादों की बिक्री होती पाई गई। इस पर एसडीएम ने दुकान मालिकों के चालान किए और आगे किसी भी प्रकार का तंबाकू उत्पाद ना बेचने की सख्त हिदायत दी।
तम्बाकू अधिनियम-2003 के तहत शिक्षण संस्थानों के सौ गज दायरे में किसी भी प्रकार का तंबाकू उत्पाद बेचना प्रतिबंधित किया गया है। इसी कड़ी में एसडीम ने स्कूलों के निर्धारित एरिया मेंं बनी दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन दुकानों पर कानून की अवहेलना पाई गई। एसडीएम ने दुकानों के 1700 रुपये के चालान किए। उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी की स्कूल के सौ गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचना गैरकानूनी है। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल परिसर के सौ गज दायरे के क्षेत्र को तंबाकू मुक्त बनाने का आह्वान भी किया।
एसडीएम ने स्कूल व कॉलेज संचालकों को भी निर्देश दिए कि वे समय-समय पर शिक्षण संस्थानों के नजदीक की दुकानों का औचक निरीक्षण करें। इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाए, ताकि स्कूल परिसर एरिया को तंबाकू मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने विद्यार्थियों से भी आह्वान किया कि वे तंबाकू उत्पादों के सेवन से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।
- Advertisement -