शिवपुरी से गिरफ़्तार कर ले जा रहे थे बिहार, सोहरामऊ जाम में फसी गाड़ी से चकमा देकर हुआ फरार
नवाबगंज, उन्नाव। महिलाओं और युवतियों को बहलाफुसला कर धर्मांतरण करा उनके साथ विवाह रचाने वाला एक शातिर युवक हाइवे में जाम के दौरान रुकी गाड़ी में चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद जब बिहार पुलिस स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर उसे नही ढूढ़ पाई तो बिहार पुलिस की तहरीर पर सोहरामऊ पुलिस ने आईपीसी एक्ट की धराओ में रिपोर्ट दर्ज की है।
बिहार प्रांत के जिला भोजपुर के थाना नवादा में तैनात पुलिस अपराध निरीक्षक सुल्ची कुमारी ने शिकायती पत्र में बताया कि 19 मई 2023 में दर्ज हुए एक मामले के आरोपी की लोकेशन पर रविवार को मध्यप्रदेश के शिवपुरी में दबिश देकर पश्चिम बंगाल के नदिया विसुनपुर निवासी अपूर्वा बैरागी उर्फ दीपक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया था। जिसे सड़क के रास्ते पुलिस अभिरक्षा में बिहार ले जाया जा रहा था। इस दौरान आरोपी ने सोहरामऊ के पास लघुशंका का बहाना बनाकर पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया। सूत्रों की माने तो रविवार तड़के कानपुर से लखनऊ जाने वाले रूट पर जाम की स्थित बनी थी। जिसको लेकर आरोपी को लेकर बैठे सिपाही जाम की यथास्थिति देखने गाड़ी से नीचे उतर गए। इसी बीच आरोपी अन्य पुलिस कर्मियों को चकमा देकर हथकड़ी समेत सोहरामऊ के जंगलों फरार हो गया। बिहार नवादा थाने की एसआई सुल्ची कुमारी ने बताया कि रविवार तड़के हाइवे जाम के दौरान आरोपी चकमा देकर फरार हुआ है। आरोपी की निशानदेही पर यूपी के एक स्थान में दबिश के लिए जा रहे था।
कस्टडी से फरार आरोपी पर नवादा थाने में महिला अपमान व लज्जा भंग करना,यौन कृत्य करना व आईटी एक्ट की धराओ में मामला पंजीकृत है। जिसकी जांच चल रही थी। सोहरामऊ थाना प्रभारी संदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि एसआई सुल्ची कुमारी की तहरीर पर चकमा पुलिस कस्टडी से भागने की धराओ में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। सोहरामऊ पुलिस की एक टीम को कुछ फोटो के साथ आरोपी की तलाश के लिए रवाना कर दिया गया है।
सूत्रों की माने तो आरोपी शातिर किस्म का व्यक्ति है। जो कि मूलरूप से बांग्लादेश का निवासी है। जो धर्म विशेष का है। आरोपी हिन्दू महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उनसे विवाह करता है। जिसके बाद उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठता था। अरोपी अब तक आधा दर्जन से अधिक महिलाओं से विवाह कर अपने जाल में फंसा चुका है।