उन्नाव फतेहपुर चौरासी। थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने डीएम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि शादी करवाने के नाम पर 80 हजार रुपये हड़प लिए गए। रुपये मांगने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की तहरीर के आधार पर बेहटा मुजावर थाना पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी व षड्यंत्र समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू की है। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के उमरपुर प्रीतम गांव के रहने वाले मुकेश कुमार ने डीएम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि इसी गांव में रहने वाले रामप्रसाद अपनी बेटी गुड्डी व दामाद गोलू निवासी खंभामऊ ने अपनी जानने वाली एक महिला दलाल के साथ मिलीभगत कर उसकी शादी करवाने का लालच देकर पांच फरवरी को 80 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़ित के हर्जे ख़र्चे पर उसे बिहार ले गए। जहां एक फर्जी महिला से मिलवाया, जो धमका कर चली गई। पीड़ित को वहां से खाली हाथ लौटा दिया। पीड़ित ने राम प्रसाद से लगातार दिए गए रुपये की मांग करता रहा, परंतु वह टरकाता रहा। 10 जून 2024 को पीड़ित ने राम प्रसाद पर रुपये लौटाने का दबाव बनाया तब राम प्रसाद अपनी बेटी व दामाद के सह पर रुपये वापस करने से मना कर दिया। उसके बाद परिजनों के साथ मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के मुताबिक वह अविवाहित और गरीब परिवार से है। आरोप है कि इन व्यक्तियों का गिरोह मेरे जैसे गरीब और बेसहारा लोगों को जाल में फंसा कर रुपये हड़पने का एक षड्यंत्रकारी कारोबार चलाते हैं। पीड़ित ने शिकायत प्रकोष्ठ में तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।