6 फरवरी को आईटीआई साकेत में होगा रोजगार मेले का आयोजन
-रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, क्षेत्रीय सेवानियोजन कार्यालय, आईटीआई के तत्वावधान में लगाया जाएगा रोजगार मेला
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। शास्त्रीनगर स्थित रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मुख्य कार्यालय पर शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी 6 फरवरी को होने वाले रोजगार मेले “दिशा-2024” के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की प्राचार्या डॉ. उर्मिला मोरल एवं राजकीय औद्योगिक संस्थान साकेत की उप-प्राचार्या डॉ. उपासना ने संयुक्त रूप से बताया कि रुद्रा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ एवं राष्ट्रीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान साकेत के तत्वावधान में संयुक्त रूप से एक रोजगार मेला “दिशा-2024” का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें करीब 4000 से ज्यादा रिक्तियों के साथ 50 के करीब नामचीन कंपनीज शामिल होंगी। जो कि हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, एमबीए, बीबीए, बीए, बीकॉम के युवाओं को ₹10000 से लेकर ₹35000 तक के वेतनमान पर रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। निदेशक डॉ. मनोज शर्मा, प्लेसमेंट हेड प्रवीण शर्मा एवं एकेडमिक कोऑर्डिनेटर संजीत सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि इस रोजगार मेले की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। विद्यार्थियों की काउंसलिंग की गई तथा उनको सेवायोजन के पोर्टल के बारे में बताने के साथ-साथ उनके पंजीकरण भी कराए गए है। रोजगार मेले में करीब 5000 से ज्यादा प्रतिभागियों के आने की संभावना है।