7.9 C
Bareilly
Wednesday, January 1, 2025
spot_img

30 जून को निकाली जाएगी शैक्षिक जागरूकता रैली

30 जून को निकाली जाएगी शैक्षिक जागरूकता रैली

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यूनाइटेड एजुकेशन सोसाइटी के तत्वावधान में 30 जून को गोला कुआं मौलाना आजाद द्वार से प्रातः 9:00 बजे शैक्षिक जागरूकता रैली निकाली जाएगी।

रैली गोला कुआं से भुमिया का पुल, तारापुरी, समर कॉलोनी, श्याम नगर रोड, पिल्लोखडी पुल, कांच का पुल, अहमदनगर, फ़तेहुल्लापुर रोड होते हुए “मेरठ गर्ल्स कॉलेज”, हुमायूं नगर तक पहुंचेगी। इसी संबंध में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस एसजेएफ कोचिंग सेंटर इंदिरा चौक हापुड रोड में आयोजित हुई। अध्यक्षता कर रहे सुल्तान अहमद ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, शिक्षा के प्रति समाज जागरूक होता जा रहा है, लेकिन पिछड़े इलाकों में अभी भी बहुत से परिवार ऐसे हैं, जिनके बच्चे किसी कारण वश स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। ज्ञान का प्रकाश जब तक समाज के आखिरी व्यक्ति तक नहीं पहुंचेगा, तब तक हम पूर्ण रूप से विकसित नहीं कहलाएंगे। कन्वीनर एडवोकेट रियासत अली ने कहा, निर्धनता व काउंसलिंग ना होने के कारण बड़ी संख्या में बच्चे बीच में पढ़ाई छोड़ रहे हैं, हमारी कोशिश रहेगी कि शिक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान कर सकें। इस अवसर पर एडवोकेट तनसीर अहमद, मेराजुद्दीन अंसारी, मौलाना अजीम नदवी, मुफ्ती फारूक, मौलाना सलमान कासमी, हाजी शिराज़ रहमान, साजिद अनवर, तैयब अली, नायाब आलम, डॉक्टर फारूक, मोहम्मद मारुफ आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles