27 छात्र-छात्राओं को जॉब के लिए किया चयनित
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैंकटेश्वरा संस्थान में देश की प्रतिष्ठित मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल कम्पनी पीआईसीएल लिमिटेड द्वारा कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राईव-2024 का आयोजन किया गया, जिसमें गजरौला एवं मेरठ परिसर के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कई राउण्ड के कठिन साक्षात्कार के बाद कम्पनी ने 27 छात्र-छात्राओं को जॉब के लिए चयनित कर संस्थान प्रबन्धन के साथ मिलकर उनको ऑफर लेटर प्रदान किए। समूह संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ग्रुप सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलसचिव डा. पीयूष पाण्डेय, प्लेसमेंट अधिकारी डा. अनिल जायसवाल, डीन इंजीनियरिंग डा. आशुतोष सिंह, डा. राजेश सिंह, डा. सर्वानन्द साहू, डा. दिव्या गिरधर, आईटी हेड विशाल शर्मा, मेरठ परिसर निदेशक डा. प्रताप सिंह, अरूण गोस्वामी, डा. विवेक सचान, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।