31.1 C
Bareilly
Friday, November 1, 2024
spot_img

3 मासूम सहित 26 लोग जिंदा जल गए, महाराष्ट्र में बस में आग लगने से हुआ हादसा

गहरी नींद में सो रहे थे यात्री, बस पलटते ही आग में हो गई तब्दील


महाराष्ट्र राज्य में बुलढाणा के सिंदखेड़ से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां पर डिवाइडर से बस टकराने के बाद बस पलट गई और बस में आग लग गई। हादसा बीती रात को लगभग 1 से डेढ़ बजे का है सभी यात्री गहरी नींद में सो रहे। 33 यात्री आग की चपेट में आ गए। 33 यात्रियों में से 26 यात्रियों की मौत हो गई। घायलों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिटीलिंक ट्रेवल्स की लक्जरी बस नागपुर से पुणे (मुंबई) जा रही थी। बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बस डिवाइडर से टकरा गई जिससे बस का संतुलन बिगड़ा गया और बस रोड पर पलट गई। बस के पलटते ही डीजल जमीन पर फैल गया और बस आग में समा गई। आग लगने से गहरी नींद में सो रहे 26 यात्रियों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि घायलों यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है।

हादसे में जिंदा बचे एक यात्री ने बताया कि ‘बस का टायर फट गया था और हादसे का शिकार होते ही बस में आग लग गई। कुछ ही मिनट में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। मैं और मेरे साथ बैठे एक अन्य यात्री ने किसी तरह बस की पिछली खिड़की को तोड़ा और बाहर निकल गए।’ हादसे में जिंदा बचे व्यक्ति ने बताया कि ‘पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं थी। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि हादसे के बाद 4-5 लोग जलती बस से बाहर आने में सफल रहे थे लेकिन बाकी लोग बाहर नहीं निकल सके।’

हादसे में बचे एक व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने बस से बाहर आकर सड़क पर गुजर रहे अन्य वाहनों से मदद की गुहार लगाई थी लेकिन किसी ने भी अपना वाहन नहीं रोका। एक स्थानीय ने बताया कि ‘पिंपलखुटा के इस रूट पर कई हादसे होते हैं। हमें मदद के लिये बुलाया गया तो हम मौके पर पहुंचे लेकिन यहां का मंजर खौफनाक था। बस के भीतर मौजूद लोग खिड़की तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। हमने देखा कि लोग जिंदा जल गए…आग इतनी भीषण थी कि हम कुछ नहीं कर सके। हम रो रहे थे।’

चश्मदीद ने बताया कि हाइवे से गुजर रहे वाहन अगर रुकते तो कई लोगों की जान बच सकती थी। हादसे में घायल हुए आठ लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। हादसे के समय बस में 33 लोग सवार थे, जिनमें से 26 लोगों की जलकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस बांयी तरफ पलटी, जिसकी वजह से उसका दरवाजा नीचे आ गया और बस में सवार लोग बाहर नहीं निकल सके। हादसे के बाद बड़ी मात्रा में डीजल सड़क पर फैल गया, जिससे बस में आग लग गई।

बुलढाणा एसपी सुनील कड़ासेन का कहना है कि बस में कुल 33 लोग सवार थे, जिनमें से 26 की मौत हो गई, जिनमें 3 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समृद्धि एक्सप्रेस वे पर जा रही बस का टायर फट गया था, जिसके बाद वह खंभे और डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद पलटी तो उसमें आग लग गई।

हादसे पर पीएमओ ने शोक व्यक्त किया है पीएमओ से ट्वीट किया है कि  —-महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई बस दुर्घटना से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए PMNRF से दिए जाएंगे: प्रथानमंत्री कार्यालय

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे को कहा कि समृद्धि महामार्ग पर एक दर्दनाक घटना हुई है। एक निजी बस पुल से टकराई, जिसके बाद उसके डीजल की टंकी फूटने से उसमें आग लग गई। इसमें 25 लोगों की जलने से मृत्यु हुई है। 8 लोग बाहर निकल पाए इसलिए वो बच गए। मैं और मुख्यमंत्री घटनास्थल पर जा रहे हैं। इस घटना के कारणों की हम जांच कर रहे हैं। मृतकों के परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles