26.2 C
Bareilly
Saturday, April 5, 2025
spot_img

हाई टेंशन केबिल कटने से 24 घंटे गुल रही बिजली

लखनऊ। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और एक इंटरनेट प्रदाता कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही से कई गांवों की लगभग 8000 की आबादी 2 दिनों से बिजली संकट झेल रही है। लखनऊ हरदोई सिक्स लेन निर्माण के तहत भतोइया में बन रहे अंडर पास के निकट से गुजरे खुले पड़े हाई टेंशन केबिल बुधवार सवेरे 9 बजे एक इंटरनेट प्रदाता कंपनी के ठेकेदार की टीम द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिए जाने से भतोइया, गुलाल खेड़ा, धना खेड़ा सहित कई गांवों की बिजली गुल हो जाने से बडी आबादी में ग्रामीण पानी की किल्लत से जूझते नजर आए।

रात 9 बजे लाइन मैन सुलेमान अहमद की टीम की कड़ी मशक्कत के बाद वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ईशापुर कृषि फीडर से आपूर्ति बहाल हो पाई परंतु मुश्किल से 3 घंटे बाद ब्रेक डाउन हो जाने से लोग रात भर बिजली को तरसते रहे। गुरुवार को मुश्किल से 3 घंटे बिजली आपूर्ति के 6 घंटे बाद शाम 8 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी परंतु फीडर पर लोड बढ़ने से बार बार ट्रिपिंग होती रही। सूत्रों के मुताबिक अवर अभियंता की लापरवाही से केबिल जोड़ने वाला टेक्नीशियन देर शाम लगभग 6 बजे शाम फाल्ट साइट पर पहुंच सका। खबर लिखे जाने तक आपूर्ति बहाल नही हो सकी थी ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles