26.2 C
Bareilly
Saturday, April 5, 2025
spot_img

12वें मेरठ ऑनकोकॉन-2024 का आयोजन शनिवार से

12वें मेरठ ऑनकोकॉन-2024 का आयोजन शनिवार से

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। कैंसर रोगियों की सेवा के 25 वर्ष पूरे होने पर 12वें मेरठ ऑनकोकॉन-2024 का आयोजन वरिष्ठ कैंसर, रोबोटिक सर्जन और मेरठ कैंसर अस्पताल के निदेशक डॉ. उमंग मित्थल द्वारा किया जा रहा है। यह शनिवार और रविवार को आईएमए हॉल मेरठ में आयोजन होगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए डा. उमंग ने बताया, इस वर्ष कॉन्फ्रेंस में मेरठ की कई मेडिकल सोसाएटी की भागीदारी है। सेठ हीरालाल मित्थल चैरिटेबल ट्रस्ट और गैलेक्सी ऑन्कोलॉजी एसोसिएट्स द्वारा समर्थित है। इस वर्ष यह दो दिवसीय सम्मेलन है। “कैंसर के प्रबंधन में रोबोटिक्स सहित सर्जिकल प्रक्रियाओं में सटीक चिकित्सा और नवाचारों की भूमिका-फेफड़ों पर ध्यान” विषय रहेगा, जिस पर जागरूकता और नवीनतम अपडेट देना है। डॉक्टरों और आम जन को स्तन, मुंह और डिम्बग्रंथि कैंसर के बारे में जानकारी दी जाएगी।”

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles