12वां ऑल इंडिया 20-20 हेमा कोहली क्रिकेट टूर्नामेंट 8 फरवरी से
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। 12वां ऑल इंडिया 20-20 हेमा कोहली क्रिकेट टूर्नामेंट 8 फरवरी से स्थानीय आईटीआई साकेत व वीआरएस क्रिकेट मैदान सैनी के मैदान पर शुरू हो रहा है।
टूर्नामेंट के चेयरमैन विवेक कोहली ने बताया कि पिछले 11 साल से हेमा कोहली की स्मृति में यह टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर रंगीन पोशाक में कराया जा रहा है। टूर्नामेंट में सभी टीमों को प्रमाण पत्र के साथ स्मृति चिन्ह व विजेता टीम को 21000 रुपये तथा उपविजेता टीम को 15000 रुपये के साथ-साथ बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर व मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा जाता है। आयोजन सचिव व कोच अतहर अली ने बताया कि 8 फरवरी से 9 फरवरी तक आईटीआई साकेत के मैदान पर जूनियर वर्ग के मैच खेले जाएंगे, जबकि सीनियर वर्ग के मैच 10 फरवरी से वीआरएस क्रिकेट मैदान सैनी पर खेले जाएंगे। उद्घाटन 8 फरवरी को आईटीआई साकेत के मैदान पर किया जाएगा। सभी टीमों को रंगीन पोशाकें दी गई। इस अवसर पर अर्जुन कोहली, भूपेंद्र सिंह, अध्यक्ष वीआरएस क्रिकेट अकादमी, अमित शर्मा, अरमान अंसारी, अमित राजपूत आदि मौजूद रहे।