40 C
Bareilly
Monday, April 7, 2025
spot_img

हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को दिया जाएगा 10 दिवसीय प्रशिक्षण

बदायूँ । जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त उद्योग ने अवगत कराया कि प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उददेश्य से एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) उद्यमिता विकास प्रशिक्षण व टूलकिट वितरण योजना चलाई जा रही है।

उन्हांने बताया कि इस योजना के लिए शासन से लक्ष्य प्राप्त हो गया है और हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण उपरान्त प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र व टूलकिट भी प्रदान की जायेगी। प्रभारी मु0 फारूक खॉ योजना ने बताया कि यह प्रशिक्षण जरीवर्क ट्रेड में दिया जायेगा। प्रशिक्षण उपरान्त प्रशिक्षार्थियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं ओडीओपी वित्त पोषण सहायता योजना में ऋण/अनुदान दिलवाकर उनको रोजगार से जोडा जायेगा।

उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत इच्छुक अभ्यर्थी जो इन निर्धारित ट्रेडों में प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, वे वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर 25 जुलाई 2023 तक आवेदन करके आवेदन की हार्डकॉपी जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, ऑवला रोड सालारपुर बदायूॅ में जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बदायूॅ से सम्पर्क कर सकते है।

योजना की पात्रता की शर्तां के लिए आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (एस0सी0, ओ0बी0सी0 वर्ग के लिये), आयु प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अगर शैक्षिक योग्यता हो तो शैक्षित योग्यता का अंतिम प्रमाण पत्र, जरी-जरदोजी कार्य से जुडे ऐसे इच्छुक युवक/युवतियों जिनकी आयु 18 वर्ष या अधिक है, आवेदन कर्ता जनपद का स्थाई निवासी होना चाहिए, आवेदन कर्ता एवं उसके परिवार के किसी सदस्य ने पूर्व में किसी प्रशिक्षण योजना में टूलकिट/मानदेय का लाभ नही लिया हो।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles