सुभारती साइंस कॉलेज में हुआ व्याख्यान का आयोजन
सुभारती साइंस कॉलेज में हुआ व्याख्यान का आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के केरल वर्मा सुभारती कॉलेज ऑफ साइंस व डॉ. अम्बेडकर चेयर के संयुक्त तत्वावधान में मासिक व्याख्यान श्रृंखला के अन्तर्गत “दी मेकिंग ऑफ दी कॉन्सीटीट्यूशन ऑफ इंडिया: एक्सप्लोरिंग दी रोल ऑफ डॉ. बीआर अम्बेडकर” व्याख्यान का आयोजन कॉलेज के सभागार में हुआ।
कार्यक्रम का प्रारम्भ साइंस कॉलेज की डीन प्रो. डॉ. रेनू मावी व मुख्य वक्ता डॉ. प्रेम चन्द्रा एसोसिएट प्रोफेसर लॉ कॉलेज एवं सभी विभागाध्यक्षों द्वारा दीप प्रज्जवलन द्वारा किया गया। कार्यक्रम संचालिका मानवी चौधरी द्वारा डॉ. प्रेम चन्द्रा का परिचय उद्बोधन दिया गया। डॉ. प्रेम चन्द्रा ने अपने व्याख्यान में भारतीय संविधान सभा एवं प्रारूप समिति द्वारा भारतीय संविधान के बनाये जाने के अन्तर्गत हुई विभिन्न बैठक में हुए विचार मंथन के विषय में अवगत कराया एवं इस पूरी प्रक्रिया में डॉ. अम्बेडकर के योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला। डॉ. प्रेम चन्द्रा के व्याख्यान की सभागार में उपस्थित सभी श्रोताओं द्वारा प्रशंसा की गयी। कार्यक्रम डॉ. अंकित कुमार गोयल के संयोजन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मानवी चौधरी, सभी विभागाध्यक्ष व सभी अध्यापकों व सभी कर्मचारियों का सहयोग रहा।
- Advertisement -