सुभारती युवा उत्सव का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ समापन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय सेन्ट्रल ज़ोन के 37वें अन्तर्विश्वविद्यालय युवा उत्सव का विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों की बीच विजेताओं के सम्मान के साथ समापन हो गया।
भारतीय विश्वविद्यालय संघ की ओर से आयोजित सेन्ट्रल ज़ोन के 37वें अन्तर्विश्वविद्यालय सुभारती युवा उत्सव में आयोजक के रूप में स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय का परिसर भारतीय संस्कृति के विभिन्न रंगो से रंगा रहा। देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालय से आए विद्यार्थियों ने लोक संस्कृति, साहित्य, सुरीले संगीत और मनमोहक नृत्य के साथ मूक अभिनय सहित 28 प्रतियोगिताओं में जमकर अपना हुनर दिखाया। मांगल्या प्रेक्षागृह में आयोजित समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुभारती विश्वविद्यालय की कुलाधिपति स्तुति नारायण कक्कड़, विशिष्ट अतिथि मेरठ प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे, लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डॉ. रोहित रविन्द्र, सुभारती युवा उत्सव के मुख्य पर्यवेक्षक डॉ. अरुण पाटिल, तकनीकी पर्यवेक्षक दीपक कुमार झा, युवा महोत्सव की संयोजक डॉ. भावना ग्रोवर, फाइन आर्ट कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पिंटू मिश्रा, छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. प्रदीप राघव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान सुभारती विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कुलपति मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियाल ने स्वागत भाषण में अतिथियों का अभिनंदन किया। धन्यवाद ज्ञापन छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. प्रदीप राघव ने दिया। मंच का संचालन डॉ. सीमा शर्मा व डॉ. निशा सिंह ने संयुक्त रूप से किया। वंदेमातरम गायन से कार्यक्रम का समापन हुआ।